पटनाः लॉकडाउन में मिली छूट के बाद विधानसभा कार्यालय खुल गया है. इसके साथ ही 10 दिन पर होने वाली कमेटियों की बैठक भी शुरू हो गई है. लेकिन विधायकों को लॉकडाउन में अपने क्षेत्र से आने में काफी परेशानी हो रही है. बैठक में शामिल होने आए आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कोटा मामले में सरकार से बच्चों को वापस लाने की बात कही.
कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाए सरकार
आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कोटा मामले में कहा कि हम लोग तो शुरू से इस मुद्दे पर सरकार को सतर्क करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटा में फंसे बच्चों को सरकार को वापस ले आना चाहिए और यहां लाकर उनकी अच्छी तरह से जांच करानी चाहिए. बैठक के दौरान विधायकों को लॉकडाउन में हो रही परेशानी पर आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से इसके लिए रास्ता निकालने के लिए आग्रह किया गया है.
तेजस्वी के सवाल पर बोलने से बचे विधायक
वहीं, तेजस्वी यादव कहां है इस सवाल पर आरजेडी विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में सब अपने घर में हैं मुख्यमंत्री भी अपने घर में हैं, सुशील मोदी भी अपने घर में हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में हैं या बाहर इस सवाल पर आरजेडी विधायक कुछ भी बोलने से बचते रहे.