पटना: भारतीय जनता पार्टी ने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को अपने पाले में करके महाराष्ट्र में दोबारा देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बना ली गई है. इसको लेकर आरजेडी विधायक सुबोध राय ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है, हम इस खबर से अचंभित नहीं हुए हैं.
आरजेडी ने बीजेपी को बोला सत्ता का भूखा
आरजेडी विधायक ने कहा कि हम लोग अचंभित नहीं है. भाजपा है तो कुछ भी संभव है. बीजेपी के लोग जनादेश का अपमान करने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार, गोवा, त्रिपुरा, असम आदि राज्यों में क्या हुआ आप देख लीजिए. किसको बहुमत मिला और किसने सरकार बना ली. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए सीबीआई और ईडी का धौंस दिखाकर सरकार बनाती है. वहीं, अजित पवार घर का भेदी हो तो लंका तो ढहेगा ही. जिस तरह पवार, शिवसेना और कांग्रेस की मीटिंग में लगातार शामिल हुए और रात में जाकर अचानक बीजेपी के साथ मिल गए. इसका मतलब है कि बीजेपी ने सत्ता का धौंस दिखाकर उन्हें अपने पाले में किया है.
एनसीपी और बीजेपी ने महाराष्ट्र में किया गठबंधन
दरअसल, एनसीपी और बीजेपी ने मिलकर महाराष्ट्र में फिर से अपनी सरकार बना ली है. जहां देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.