पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. विपक्ष ने मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं राजद विधायक बीपी मशीन और दवाई के साथ विधानसभा पहुंचे. राजद विधायक ने कहा कि नीतीश चाचा को इलाज की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
विपक्ष हमलावार
विधानसभा में नीतीश कुमार के आक्रामक रवैया को लेकर विपक्ष हमलावर है. राजद नेता मुख्यमंत्री के रवैया को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. पार्टी के विधायक और पेशे से चिकित्सक डॉ मुकेश रोशन बीपी मशीन, आला और दवाइयों के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे. बता दें कि विधान परिषद में राजद के विधान पार्षद सुबोध कुमार को नीतीश कुमार ने जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें: पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित
बीपी मशीन आल्हा के साथ पहुंचे विधायक
हाल के कुछ दिनों में नीतीश चाचा को गुस्सा अधिक आ रहा है. उनके आक्रामक रवैया को देखते हुए मैंने सोचा कि उनके ब्लड प्रेशर का आकलन किया जाए. इसलिए मैंने बीपी मशीन, आला और दवाइयों के साथ विधानसभान आना मुनासिब समझा. विधायक ने कहा कि नीतीश चाचा जब भी विधानसभा आएंगे तो मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि आप अपना ब्लड प्रेशर जांच करा लें. मैं अपने साथ दव भी लाया हूं, जरूरत पड़ी तो दवा भी दूंगा. -मुकेश रोशन, राजद विधायक