ETV Bharat / state

विदेश में रहने वाले शख्स को अभियुक्त बनाने पर RJD ने उठाए सवाल, विधानसभा में किया हंगामा

आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav) ने कहा कि गौतम कुमार सिंह सिंगापुर और सुभाष सिंह बड़ोदरा में रह रहे हैं, इसके बावजूद थाना प्रभारी ने दोनों को अभियुक्त बना दिया है. 2 साल बाद भी अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई है. लिहाजा हमलोगों ने सदन में सवाल उठाया लेकिन प्रभारी मंत्री स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पाए.

विदेश में रहने वाले शख्स को अभियुक्त बनाया
विदेश में रहने वाले शख्स को अभियुक्त बनाया
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:08 PM IST

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) के दौरान आरजेडी विधायक राजेश कुमार सिंह (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) ने विदेश में रहने वाले गौतम कुमार सिंह को अभियुक्त बनाए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जब गौतम सिंगापुर में रह रहे हैं तो फिर उनको थाना प्रभारी ने कैसे अभियुक्त बना दिया. इस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है. हालांकि विपक्षी सदस्य जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और वेल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM की तस्वीर दिखाने पर 'फंसे' आरजेडी MLC सुनील सिंह, एक दिन के लिए सदन से निलंबित

2018 में हुआ मामला दर्ज: दरअसल, मामला गोपालगंज जिला अंतर्गत फुलवरिया का है. जहां 31 अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज हुआ है. जिसमें गौतम कुमार सिंह और सुभाष सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है. गौतम कुमार सिंह सिंगापुर में रह रहे हैं, जबकि सुभाष सिंह बड़ोदरा में रह रहे हैं. विपक्षी सदस्यों का कहना था कि इसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा इन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में एसपी गोपालगंज को भी आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है.

मंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट: हालांकि मंत्री विजेंद्र यादव के जवाब से विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और वेल में जाकर हंगामा करने लगे. मंत्री का कहना था कि पूरे मामले में जांच चल रही है, जबकि विपक्षी सदस्य सिंगापुर में रहने वाले गौतम सिंह के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री को संबंधित सदस्य को जवाब भेज देने का निर्देश दिया लेकिन उसके बाद भी विपक्ष नहीं माना. लगातार विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले को आसन देखेगा.

2 साल भी कार्रवाई नहीं: वहीं, इस मामले पर आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav ) ने कहा कि हम लोगों की मांग थी विदेश में रहने वाले को अभियुक्त बनाने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि 2 साल हो गए हैं. इस मामले में एसपी को भी आवेदन दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने फाड़े टिकट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) के दौरान आरजेडी विधायक राजेश कुमार सिंह (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) ने विदेश में रहने वाले गौतम कुमार सिंह को अभियुक्त बनाए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जब गौतम सिंगापुर में रह रहे हैं तो फिर उनको थाना प्रभारी ने कैसे अभियुक्त बना दिया. इस पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है. हालांकि विपक्षी सदस्य जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और वेल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM की तस्वीर दिखाने पर 'फंसे' आरजेडी MLC सुनील सिंह, एक दिन के लिए सदन से निलंबित

2018 में हुआ मामला दर्ज: दरअसल, मामला गोपालगंज जिला अंतर्गत फुलवरिया का है. जहां 31 अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज हुआ है. जिसमें गौतम कुमार सिंह और सुभाष सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है. गौतम कुमार सिंह सिंगापुर में रह रहे हैं, जबकि सुभाष सिंह बड़ोदरा में रह रहे हैं. विपक्षी सदस्यों का कहना था कि इसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा इन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में एसपी गोपालगंज को भी आवेदन दिया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है.

मंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट: हालांकि मंत्री विजेंद्र यादव के जवाब से विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और वेल में जाकर हंगामा करने लगे. मंत्री का कहना था कि पूरे मामले में जांच चल रही है, जबकि विपक्षी सदस्य सिंगापुर में रहने वाले गौतम सिंह के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंत्री को संबंधित सदस्य को जवाब भेज देने का निर्देश दिया लेकिन उसके बाद भी विपक्ष नहीं माना. लगातार विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले को आसन देखेगा.

2 साल भी कार्रवाई नहीं: वहीं, इस मामले पर आरजेडी विधायक ललित यादव (RJD MLA Lalit Yadav ) ने कहा कि हम लोगों की मांग थी विदेश में रहने वाले को अभियुक्त बनाने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि 2 साल हो गए हैं. इस मामले में एसपी को भी आवेदन दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने फाड़े टिकट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.