ETV Bharat / state

RJD MLA Received Threats : बिहार में तेजस्वी यादव के MLA को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आमलोगों की तो छोड़िये खास लोगों को भी धमकाने से बाज नहीं आते. यही वजह है कि सत्ताधारी आरजेडी विधायक राजेश कुमार को धमकी मिली (RJD MLA Rajesh Kumar received threats) है. इस संबंध में उन्होंने पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

हथुआ विधायक राजेश कुमार को धमकी
हथुआ विधायक राजेश कुमार को धमकी
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 12:07 PM IST

पटना: गोपालगंज के हथुआ से विधायक राजेश कुमार को धमकी (Threat to Hathua MLA Rajesh Kumar) मिली है. एक शराबी को ना छुड़ाने की पैरवी करने मामले को लेकर फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात की शिकायत विधायक ने कोतवाली थाने में की है. शिकायत मिलते ही विधायक को फोनकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के MLA को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'विधायक जी को कल गोली मार दी जाएगी'

आरजेडी विधायक राजेश कुमार को धमकी मिली: दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार रात का है. जहां हथुआ विधायक कोतवाली थाना इलाके स्थित अपने आवास पर थे, इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल करके शराब मामले में अपने साथियों के पकड़े जाने की पैरवी करने की बातें विधायक से कहीं. वहीं विधायक ने जब इन शराबियों की पैरवी करने से इंकार कर दिया तो फोन करने वाले ने विधायक को फोन पर ही कहा कि पैरवी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे और इसके बाद फोन करने वाले युवक ने विधायक को अभी भद्दी-भद्दी गालियां फोन पर ही देनी शुरू कर दी.

आरोपी युवक से थाने में पूछताछ: इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में करते हुए हथुआ विधायक ने बताया है कि वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक फोन करने वाले ने उन्हें धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां देकर फोन काट दिया. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी और पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही तक टेक्निकल सर्विस के आधार पर इस पूरे मामले की छानबीन की. हालांकि इस पूरे मामले में धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया और धमकी देने मामले में फिलहाल आरोपी युवक से गोपालगंज थाने में पूछताछ जारी है.

पटना: गोपालगंज के हथुआ से विधायक राजेश कुमार को धमकी (Threat to Hathua MLA Rajesh Kumar) मिली है. एक शराबी को ना छुड़ाने की पैरवी करने मामले को लेकर फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात की शिकायत विधायक ने कोतवाली थाने में की है. शिकायत मिलते ही विधायक को फोनकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के MLA को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'विधायक जी को कल गोली मार दी जाएगी'

आरजेडी विधायक राजेश कुमार को धमकी मिली: दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार रात का है. जहां हथुआ विधायक कोतवाली थाना इलाके स्थित अपने आवास पर थे, इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल करके शराब मामले में अपने साथियों के पकड़े जाने की पैरवी करने की बातें विधायक से कहीं. वहीं विधायक ने जब इन शराबियों की पैरवी करने से इंकार कर दिया तो फोन करने वाले ने विधायक को फोन पर ही कहा कि पैरवी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे और इसके बाद फोन करने वाले युवक ने विधायक को अभी भद्दी-भद्दी गालियां फोन पर ही देनी शुरू कर दी.

आरोपी युवक से थाने में पूछताछ: इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में करते हुए हथुआ विधायक ने बताया है कि वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक फोन करने वाले ने उन्हें धमकी और भद्दी-भद्दी गालियां देकर फोन काट दिया. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी और पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही तक टेक्निकल सर्विस के आधार पर इस पूरे मामले की छानबीन की. हालांकि इस पूरे मामले में धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया गया और धमकी देने मामले में फिलहाल आरोपी युवक से गोपालगंज थाने में पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.