पटनाः आरजेडी के बागी विधायक चंद्रिका राय ने तेजस्वी यादव की गोपालगंज यात्रा को लेकर किए गए हंगामे को नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव और राजद के विधायक ने गोपालगंज मार्च के नाम पर नौटंकी की है, ये गैर जिम्मेदाराना हरकत है. लॉकडाउन के दौरान इस तरह की हरकत करना अच्छी बात नहीं है.
'राजनीति करने में लगे हैं तेजस्वी'
चंद्रिका राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में आरजेडी के लोगों को ये सोचना चाहिए कि आम जनता संक्रमण से कैसे बचे, लेकिन तेजस्वी यादव राजनीति करने में लगे हुए हैं. क्योंकि उन्हें लग रहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और लोगों के बीच में उनकी लोकप्रियता घट गई है.
'अब कुछ भी कर लें जनता भाव नहीं देगी'
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान तेजस्वी यादव बिहार से बाहर रहे हैं और कहीं न कहीं बिहार की जनता ने इस बात को भांप लिया है और विधानसभा चुनाव नजदीक है. तेजस्वी यादव को निराशा हाथ लगी है. इसीलिए कोई न कोई मुद्दा बनाकर पॉलिटिकल माइलेज लेना चाहते हैं. लेकिन जो लॉकडाउन के दौरान वो उनके विधायक जो कर रहे हैं, यह गैर जिम्मेदाराना हरकत है.
ये भी पढ़ेंः मांझी ने तेजस्वी पर उठाए सवाल तो RJD बोली- विकृत मानसिकता के हैं ऐसे लोग
जिस तरह से आज हमने देखा कहीं न कहीं साफ लग रहा था कि तेजस्वी यादव बालहठ कर रहे हैं, जनता के बीच तेजस्वी विश्वास खो चुके हैं. अब वो कुछ भी करें जनता उन्हें भाव नहीं देगी.