पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राजद ने नीतीश सरकार पर सियासत करने का आरोप लगाया है. राजद ने तंज कसते हुए कहा है कि अपनी विफलताओं को छिपाने और लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी वजह से पप्पू यादव की गिरफ्तारी का नाटक नीतीश सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें- 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'
राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव और नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिस 32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. उस मामले की पूरी जानकारी नीतीश सरकार को थी. लेकिन चुनाव के दौरान राजद की ओर से सवाल उठाए जाने पर भी नीतीश कुमार ने पप्पू यादव को गिरफ्तार नहीं करवाया.
नीतीश सरकार पर आरोप
राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान नीतीश सरकार ने पप्पू यादव जैसे फरार मुजरिम को गिरफ्तार करने की बजाय उसे बिहार में हेलीकॉप्टर से घूमने की इजाजत दी थी. क्योंकि वो बीजेपी और जेडीयू के समर्थन से महागठबंधन के वोटों में बिखराव के लिए उनका उपयोग कर रहे थे.
ये भी पढे़ं- आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
'पप्पू यादव की गिरफ्तारी का रचा नाटक'
विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोरोना काल में लोगों का इलाज करवाने में सक्षम नहीं है. कोरोना से काफी संख्या में लोगों की जान जा रही है. वहीं, कोरोना से मरने वाले लोगों का शव जब गंगा नदी में मिली तो इससे ध्यान हटाने के लिए पप्पू यादव की गिरफ्तारी का नाटक रचा दिया.
ये भी पढे़ं- पप्पू यादव के बेटे ने सीएम नीतीश से पूछे बड़े सवाल, 'सच्चाई दिखाना जुर्म है क्या?'
'राजद सुप्रीमो के निर्देश का हो रहा है पालन'
इसके अलावा राजद नेता ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने 9 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने तमाम विधायकों को कोरोन महामारी को लेकर लोगों की मदद करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर खोल कर पीड़ितों की जितनी हो सके उतनी मदद करें. इसलिए हम सभी राजद और महागठबंधन के नेता बिना प्रचार प्रसार किए लोगों की दिन-रात मदद कर रहे हैं.