पटना: राष्ट्रीय जनता दल के तमाम नेता विजय मंडल के बयानों से सहमति जताते हुए उसी प्रकार का वक्तव्य दे रहे हैं. इसी क्रम में राजद के वरिष्ठ नेता विधायक भाई बिरेंद्र ने (RJD MLA Bhai Virendra) कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे तो फिर कोई कुछ कहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'होली के बाद बिहार के सीएम होंगे तेजस्वी यादव'.. RJD विधायक का दावा
"नीतीश कुमार ही तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे" : राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र से जब सवाल किया गया की क्या होली बाद तेजस्वी यादव की ताजपोशी मुख्यमंत्री के रूप में हो जाएगी गई तो उन्होंने कहा कि यह हम नहीं कह सकते हैं. विधानसभा का सत्र चलेगा उसके बाद फिर हम लोग बात करेंगे लेकिन फिलहाल जो बात इधर-उधर के लोग कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बड़े नेता हैं उन लोगों के अनुसार ही सब काम होता है और मुख्यमंत्री खुद लगातार कह रहे हैं की तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे तो फिर इसमें कहीं से कोई शक कहां है. उपेंद्र कुशवाहा को पहले बताना चाहिए की उनको बीजेपी के साथ क्या डील हुई है?. वह फिर राजद और जदयू के डील के बारे में बात करें." - भाई बिरेंद्र, राजद विधायक
भाई बिरेंद्र ने बीजेपी पर साधा निशाना : राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने होली बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ताजपोशी के सवाल पर कहा कि अभी इसके बारे में हमें कुछ नहीं पता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो यह बात बोल रहे हैं तो यह सब जल्द ही होगा. उन्होंने कहा कि होली के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने निकलेंगे. हम लोग चाहते हैं कि पूरे भारत में विपक्षी एकता हो इसको लेकर काम भी करना है और भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से उतारना है.