पटना: आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) होगी. लंबे अरसे के बाद इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) भी मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक और बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: 'बिहार से गए लालू.. थोड़ा सब्र करिए.. आरजेडी का नामोनिशान खत्म कर देंगे'
आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक: जातीय जनगणना से ठीक एक दिन पहले होने वाली आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद इसकी अध्यक्षता करेंगे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बैठक के कई सियासी मायने भी हैं क्योंकि अभी हालात ऐसे हैं कि राज्य में कोई राजनीतिक घटना घट सकती है. जिसपर हर पार्टी की नजर लगी हुई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में भले ही जातीय जनगणना पर रणनीति बनाने की बात कही जा रही हो लेकिन सबसे अहम मुद्दा अगर नीतीश सरकार गिरती है तो उसके बाद की रणनीति कैसी होगी, ये तय करना है.
5 साल बाद शामिल होंगे लालू: करीब 5 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब इस तरह की बैठक में लालू प्रसाद खुद मौजूद रहेंगे. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ. फैयाज अहमद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती काे उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना पर्चा भरा था. नामांकन के मौके लालू प्रसाद यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
बुधवार को पटना आये थे लालू: ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP