ETV Bharat / state

पीएम और सीएम ने लगवा ली कोरोना वैक्सीन, आरजेडी नेताओं को टीके पर भरोसा ही नहीं ! - कोरोना का टीका

राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू तो हुआ है लेकिन हमलोगों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. जहां तक टीका लेने का सवाल है तो हम पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय लेंगे उसके बाद वैक्सीन लेने पर विचार करेंगे.

Vinod Narayan Jha and bhai Virendra
विनोद नारायण झा और भाई वीरेंद्र
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:45 PM IST

पटना: बिहार में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. खास के साथ आम लोगों के लिए भी वैक्सीन लेने का रास्ता खुल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने सोमवार को वैक्सीन लिया, लेकिन राजद नेताओं को वैक्सीन पर फिलहाल भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका

डॉक्टरों की राय के बाद लेंगे वैक्सीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने तीसरे चरण में टीका का पहला डोज लिया. मुख्यमंत्री ने तमाम लोगों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया. राजद नेता फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में हैं. राजद नेताओं का कहना है कि अभी उन्हें वैक्सीनेशन के संबंध में सरकार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.

"तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू तो हुआ है लेकिन हमलोगों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. जहां तक टीका लेने का सवाल है तो हम पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय लेंगे उसके बाद वैक्सीन लेने पर विचार करेंगे."- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता

"राजद नेताओं को देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है. उन्हें घोटाले का अनुभव है. देश हित की अगर चिंता हो तो उन्हें राजनीति छोड़कर वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए."- विनोद नारायण झा, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री

पटना: बिहार में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. खास के साथ आम लोगों के लिए भी वैक्सीन लेने का रास्ता खुल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने सोमवार को वैक्सीन लिया, लेकिन राजद नेताओं को वैक्सीन पर फिलहाल भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका

डॉक्टरों की राय के बाद लेंगे वैक्सीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने तीसरे चरण में टीका का पहला डोज लिया. मुख्यमंत्री ने तमाम लोगों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया. राजद नेता फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में हैं. राजद नेताओं का कहना है कि अभी उन्हें वैक्सीनेशन के संबंध में सरकार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.

"तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू तो हुआ है लेकिन हमलोगों को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. जहां तक टीका लेने का सवाल है तो हम पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय लेंगे उसके बाद वैक्सीन लेने पर विचार करेंगे."- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता

"राजद नेताओं को देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है. उन्हें घोटाले का अनुभव है. देश हित की अगर चिंता हो तो उन्हें राजनीति छोड़कर वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए."- विनोद नारायण झा, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.