पटना: आरजेडी विधायक और लालू यादव की समधी चंद्रिका राय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. ऐसे संकेत खुद चंद्रिका राय ने दिए हैं. चंद्रिका राय ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. उनके बयान से लगातार कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही नीतीश कुमार का दामन थामेंगे. ऐसे में आरजेडी के अंदर खलबली मची हुई है.
आरजेडी में इन दिनों सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ने को नुकसान करार दिया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि अपने निजी कारणों से चंद्रिका राय लगातार पार्टी की गतिविधियों से इतर रहे हैं. ऐसे में पार्टी पहले ही उन्हें माइनस मानकर चल रही थी.
'आरजेडी के लिए होगा नुकसानदेह'
आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से इस बाबत सवाल करने पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें पूरी जानकारी नहीं हैं. लेकिन, अगर सच में ऐसा है कि चंद्रिका राय आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल होंगे तो ये चिंता का विषय है. चंद्रिका राय के आरजेडी से जाने पर पार्टी का नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: JDU में शामिल हो सकते हैं चंद्रिका राय, CM नीतीश से हैं प्रभावित
प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि किन्हीं कारणों से चंद्रिका राय पहले ही लगातार पार्टी के गतिविधि में शामिल नहीं हो रहे हैं. उनके पार्टी से जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जगदानंद सिंह ने कहा कि वो कहीं भी जाएं, मेरी शुभकामनाएं हैं.