जमुई: बिहार बीजेपी प्रभारी के बयान पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. जमुई पहुंचे आरेजडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि एनडीए सरकार के दिग्गज नेताओं की बक्सर, मुजफ्फरपुर की घटना पर बोलती बंद हो गई है.
'समस्या पर क्यों नहीं बोलती एनडीए'
आरजेडी नेता और विधायक विजय प्रकाश ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता जबाब देने के लिए तैयार है. विजय प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए बक्सर, मुजफ्फरपुर की धटना पर क्यों नहीं बोलती. वहीं उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार अपराध, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों और मजदूरों की समस्या पर क्यों नहीं बोलते.
लालू यादव के कारण भूपेंद्र यादव की बनी थी पहचान
विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि लालू यादव के कारण तो भूपेंद्र यादव की पहचान बनी थी. विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार में सुशासन राज नहीं है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे जो विश्व रिकॉर्ड होगा.
क्या है था बिहार बीजेपी प्रभारी?
बिहार बीजेपी प्रभारी ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला था. भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव के समय में जब चुनाव होता था, तब एक-एक चुनाव में 300 लोग मारे जाते थे.