पटना: राजद की मजबूती के लिए आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर झारखंड (Tejashwi Yadav Jharkhand Visit) में रहेंगे. वहां पार्टी के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के साथ वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात (Tejashwi Will Meet Hemant Soren) करेंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण, CM नीतीश बोले- स्वर्णिम अध्याय
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 11:00 बजे तेजस्वी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे. रविवार को ही पार्टी के प्रांतीय सम्मेलन में वह भाग लेंगे. झारखंड राजद को मजबूत करने के लिए राजद के कई पुराने नेताओं की पार्टी में वापसी हो रही है. तेजस्वी यादव खुद उनकी पार्टी में वापसी कराएंगे. इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
दरअसल, झारखंड में पार्टी का सिर्फ एक विधायक है. पार्टी की पूर्व नेता अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार राजद झारखंड में कमजोर होता गया. यही वजह है कि हेमंत सोरेन सरकार में भी राजद की पर्याप्त भागीदारी नहीं है. पिछले काफी समय से पार्टी के पुराने नेताओं की वापसी के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता प्रयास में लगे थे.
"तेजस्वी यादव झारखंड में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और राजद को बिहार की तरह संगठनात्मक स्तर तक मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे."- अभय कुमार सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड
बता दें कि एकीकृत बिहार में आरजेडी का पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा और देवघर समेत बिहार की सीमा से लगे कई इलाके में खासा प्रभाव था. बंटवारे के बाद राजद की स्थिति इन इलाकों में कमजोर होती गई. 2014 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी का झारखंड में खाता तक नहीं खुला था. 2019 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सिर्फ एक प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता चतरा से चुनाव जीतने में सफल रहे. सत्यानंद भोक्त इस वक्त हेमंत सरकार में मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व MLC विनोद सिंह LJP छोड़ JDU में होंगे शामिल