ETV Bharat / state

GNM छात्राओं के समर्थन में उतरे तेजप्रताप, CM नीतीश को पत्र लिखकर मांगा इंसाफ

तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा (Tej Pratap Yadav wrote a letter to Nitish Kumar) है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में जो जीएनएम की छात्र बहनों के साथ पुलिस ने मारपीट की है, उसमें कई बहनें गंभीर रूप से जख्मी हुईं हैं. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. सीएम से आग्रह है कि मामले में इंसाफ किया जाए.

तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा
तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:19 AM IST

पटना: शुक्रवार को पीएमसीएच की जीएनएम छात्राओं पर लाठीचार्ज (Lathi charge on GNM girl students of PMCH) हुआ था. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) काफी मुखर हैं. सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने पत्र शेयर करते हुए बताया कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बहनों को न्याय दिलाने के लिए आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: GNM छात्राओं पर हुआ लाठीचार्ज तो भड़के तेजप्रताप, कहा- 'नीतीश सरकार का काला चिट्ठा खोलेंगे'

तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा: उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पीएमसीएच में जो जीएनएम की छात्र बहनों के साथ पुलिस ने मारपीट किया गया, कई बहनों गंभीर रूप से जख्मी हुई है. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. जो हमारी बहनों की मांग है, एक दम उचित है. मैं उसका समर्थन करता हूं और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहनों को न्याय दिलाने के आग्रह भी किया हूं."

  • PMCH में जो GNM की छात्र बहनो के साथ पुलिस ने मारपीट किया गया कई बहनों गंभीर रूप से जख्मी हुई है । उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा । जो हमारी बहनो का मांग है एक दम उचित है मैं उसका समर्थन करता हूं और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहनो न्याय दिलाने के आग्रह भी किया हु । pic.twitter.com/RDz43nOkt8

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेहतर ढंग से मामले को सुलझाए सरकारः इससे पहले फेसबुक पर लाइव आकर तेज प्रताप ने काफी आक्रोश में कहा कि सरकार जीएनएम के साथ खुलेआम चीरहरण कर कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मोबाइल में वीडियो क्लिप को भी दिखाया जिसमें लाठीचार्ज किए जाने का दावा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जब जीएनएम को हॉस्टल खाली करने की बात कही जा रही है तो व्यवस्था भी करनी चाहिए थी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार इस मसले को अगर बेहतर ढंग से नहीं सुलझाएगी तो पूरे बिहार में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

कई छात्राएं गंभीर रूप से हुई थीं घायलः बता दें कि शुक्रवार को जीएनएम छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां प्रदर्शनकारी छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गईं. इसके बावजूद पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट किए ही सीधे पीरबहोर थाना लेकर चले गई. जिससे छात्राओं का गुस्सा और भड़क गया. वहीं पीएमसीएच हॉस्टल से भी छात्रों को शुक्रवार के दिन बलपूर्वक निकाला गया था. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार की इस रवैये की कड़ी निंदा की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: शुक्रवार को पीएमसीएच की जीएनएम छात्राओं पर लाठीचार्ज (Lathi charge on GNM girl students of PMCH) हुआ था. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) काफी मुखर हैं. सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने पत्र शेयर करते हुए बताया कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बहनों को न्याय दिलाने के लिए आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: GNM छात्राओं पर हुआ लाठीचार्ज तो भड़के तेजप्रताप, कहा- 'नीतीश सरकार का काला चिट्ठा खोलेंगे'

तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा: उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पीएमसीएच में जो जीएनएम की छात्र बहनों के साथ पुलिस ने मारपीट किया गया, कई बहनों गंभीर रूप से जख्मी हुई है. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. जो हमारी बहनों की मांग है, एक दम उचित है. मैं उसका समर्थन करता हूं और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहनों को न्याय दिलाने के आग्रह भी किया हूं."

  • PMCH में जो GNM की छात्र बहनो के साथ पुलिस ने मारपीट किया गया कई बहनों गंभीर रूप से जख्मी हुई है । उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा । जो हमारी बहनो का मांग है एक दम उचित है मैं उसका समर्थन करता हूं और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बहनो न्याय दिलाने के आग्रह भी किया हु । pic.twitter.com/RDz43nOkt8

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेहतर ढंग से मामले को सुलझाए सरकारः इससे पहले फेसबुक पर लाइव आकर तेज प्रताप ने काफी आक्रोश में कहा कि सरकार जीएनएम के साथ खुलेआम चीरहरण कर कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मोबाइल में वीडियो क्लिप को भी दिखाया जिसमें लाठीचार्ज किए जाने का दावा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जब जीएनएम को हॉस्टल खाली करने की बात कही जा रही है तो व्यवस्था भी करनी चाहिए थी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार इस मसले को अगर बेहतर ढंग से नहीं सुलझाएगी तो पूरे बिहार में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

कई छात्राएं गंभीर रूप से हुई थीं घायलः बता दें कि शुक्रवार को जीएनएम छात्राएं अपनी मांगों को लेकर पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां प्रदर्शनकारी छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गईं. इसके बावजूद पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट किए ही सीधे पीरबहोर थाना लेकर चले गई. जिससे छात्राओं का गुस्सा और भड़क गया. वहीं पीएमसीएच हॉस्टल से भी छात्रों को शुक्रवार के दिन बलपूर्वक निकाला गया था. यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार की इस रवैये की कड़ी निंदा की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.