मिर्जापुर/ पटना: यूपी के विंध्याचल पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दो नावों की सवारी कर रहे हैं. जो कि उनके लिए नुकसानदेह है. उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि इस कानून का देशभर में विरोध हो रहा है.
तेज प्रताप यादव सड़क मार्ग से विंध्याचल पहुंचे. यहां पर तेजप्रताप यादव अन्य श्रद्धालुओं की तरह फूल-माला, नारियल और चुनरी लेकर लाइन में लगकर मां के दर्शन के लिए पहुंचे. गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने श्रद्धापूर्वक मां विंध्यवासिनी की पूजा की.
लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ की कामना
बता दें कि विंध्याचल जाने से पहले तेज प्रताप बनारस पहुंचकर काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन किया. यहां उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लालू यादव जल्द ही बाहर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.