पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी की ओर से सभी प्रतायाशियों को सिंबल भी दिया जा रहा है. हालांकि कुछ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता उस क्षेत्र के उम्मीदवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में 10 सर्कुलर रोड़ स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने चेरिया बरियापुर से टिकट की मांग को लेकर आरजेडी नेता प्रभात कुशवाहा पिछले 24 घंटे से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
प्रभात कुशवाहा का कहना है कि आरजेडी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देकर नाइंसाफी कर रही है. पार्टी अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई पूछताछ ही नहीं कर रही है. बाहरी लोगों को लाकर टिकट दे दे रही है. ऐसे में पार्टी से कई सालों से जुड़े कार्यकर्ता कहां जाएंगे. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विचार करना चहिए.
कमल नयन सिंह का विरोध
बता दें कि तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर से कमल नयन सिंह को टिकट देने के लिए उसका नाम चयनित किया है. इससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. प्रभात कुशवाहा ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो इसका विरोध करेंगे क्योंकि उनके उनके पिता ने ही लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए वहां की जनता भी चाह रही है कि उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया जाए.
टिकट मिलने का मिलता है सिर्फ आश्वासन
इसके अलावा प्रभात कुशवाहा ने पार्टी से टिकट की मांग को लेकर कहा कि हमारे पिता और दादा दोनों ही 1974 से ही लालू प्रसाद यादव से जुड़े हुए हैं. जब हमारे पिता की मृत्यु हुई थी तो लालू प्रसाद यादव हमारे घर पर गए थे और आश्वासन दिया था कि पार्टी विचार करेगी, लेकिन यहां तो जब चुनाव आता है तो पार्टी सिर्फ बाहरी उम्मीदवारों को ही अपना नेता बनाने में लग जाती है.