पटना: कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद नेताओं ने पटनासिटी के गायघाट के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जहां राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: नए विधायकों को नहीं मिला सरकारी आवास, जेब से भरना पड़ रहा किराया
श्याम रजक ने केंद्र पर साधा निशाना
धरने में शामिल राजद महासचिव ने महंगाई और निजीकरण के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाय बेचेते-बेचते अब देश बेचने लगे हैं, जहां राष्ट्रीयकरण होनी थी अब सारे विभाग निजीकरण किये जा रहे हैं. यही है अच्छे दिन, जनता को चाहिए पुराने दिन.
इसे भी पढ़ें: राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार
महंगाई से आम लोग परेशान
राजद के पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई है, वहीं बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद नेता व कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. वहीं, आगामी 23 मार्च को गांधी मैदान से राजद नेता व कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे.