पटना: राज्य परिषद की बैठक में शिवानंद तिवारी ( Shivanand Tiwari On Upendra Kushwaha) ने अपने संबोधन में जिस प्रकार से नीतीश कुमार को 2025 में आश्रम चलने और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, उसको लेकर जदयू ने विरोध जताया है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से शिवानंद तिवारी को अपने लिए आश्रम खोजने की सलाह तक दे दी है. जदयू के कड़े तेवर के बाद शिवानंद तिवारी ने भी इस मामले में फिर से अपनी बात कही है. शिवानंद तिवारी ने कहा मैं मूर्ख हूं जो इस तरह की बात करता हूं.
पढ़ें- शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश जी आश्रम खोलने से पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए
बोले शिवानंद तिवारी- 'हम मूर्ख हैं': शिवानंद तिवारी ने कहा नीतीश कुमार से मेरा 4 दिन का संबंध नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा से पहले का संबंध है. उपेंद्र कुशवाहा हाफ पेंट पहनते होंगे उस समय से हमारा नीतीश कुमार से संबंध है. शिवानंद तिवारी ने कहा इतने दिनों में क्या-क्या बात हुई है, क्या-क्या सपना देखा है, क्या-क्या झगड़ा हुआ है उन्हें क्या पता है.
"उपेंद्र कुशवाहा को भी अपनी बात कहने का अधिकार है जैसे मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है. नीतीश कुमार ने कहा था अब मेरी कोई इच्छा नहीं है, हम कुछ बनना नहीं चाहते हैं, हम नौजवानों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. तेजस्वी की ओर इशारा करके उन्होंने कहा था. यह बात नीतीश कुमार ने एक बार नहीं एक से अधिक बार कही है. तो जो आदमी खुद कह रहा है कि मेरी कोई इच्छा नहीं है नौजवानों को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं यह ग्रेसफुल बात है."- शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता, राजद
'नीतीश कुमार को हम 4 दिन से नहीं जानते हैं': शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज की राजनीति में लोगों का पैर कब्र में रहता है लेकिन लोगों की इच्छा कुछ बनने की रहती है. उसमें नीतीश कुमार इस तरह की बात कर रहे हैं कि मेरी कोई इच्छा नहीं है, हम आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसी का हमने अपने भाषण के अंत में जिक्र किया और कहा स्वागत योग्य बात है. नीतीश कुमार 1977 का चुनाव हार गए थे. 1980 का चुनाव हार गए थे. 1985 में चुनाव जीते वह दौर था हम लोगों के संघर्ष का भूंजा फांक कर रहते थे. उसी दौरान कई तरह की बात हुई थी. यह करना है वह करना है और यह भी कि जब रिटायर करेंगे तो आश्रम खोला जाएगा बड़ी लाइब्रेरी होगी गेस्ट हाउस होगा पॉलिटिकल वर्कर आएंगे तो वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. तो क्या नीतीश कुमार को आश्रम वाली बात याद दिला रहे थे इस पर शिवानंद तिवारी ने कहा उनको क्या याद दिलाएंगे हम याद कर रहे थे. ऐसे जिस प्रकार से मुझे अपनी बात करने का अधिकार है तो उनको भी (उपेंद्र कुशवाहा) अपनी बात कहने का अधिकार है. मुझे किसी से इस पर कोई शिकायत नहीं है.
क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने?: शिवानंद तिवारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राजनीति का आश्रम खोलें और उसमें नेताओं को प्रशिक्षण दें, लेकिन उससे पहले 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद तिवारी के इस बयान जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. राजद कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया था.