ETV Bharat / state

पटना से राजगीर शिफ्ट हुआ RJD का जत्था, पार्टी कार्यालय में लटका ताला - लालू प्रसाद यादव

14 और 15 मार्च को राजगीर में आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर लगने वाला है. इसके मद्देनजर सभी छोटे-बड़े नेता राजगीर के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसे में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ताला लटक गया है.

Rajgir
Rajgir
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 3:11 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर आज से ताला लटक गया है. दरअसल पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शनिवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता शुक्रवार को राजगीर के लिए रवाना हो गए है.

2 दिनों का है प्रशिक्षण शिविर
आरजेडी के नए पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत पार्टी के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद और अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. देशभर के करीब डेढ़ हजार नेता कार्यकर्ता राजगीर में 14 और 15 मार्च को होने वाले 2 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

पार्टी की विचारधारा से कराएंगे रूबरू
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े तमाम नेता इन 2 दिनों में पार्टी और संगठन से जुड़ी बातें सीखेंगे. उन्हें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत से रूबरू कराया जाएगा.

Rajgir
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में लटका है ताला

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण, चुनाव प्रचार और चुनाव के दौरान आक्रामक नीति अपनाने को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए भी आरजेडी नेता अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बेरोजगारी के बारे में दी जाएगी जानकारी
बता दें कि चुनावी साल में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू की है. बेरोजगारी को लेकर राजद के तमाम नेताओं को भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस साल होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी पार्टी के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे.

पेश है खास रिपोर्ट

2017 में भी राजगीर में लगा था प्रशिक्षण शिविर
इससे पहले वर्ष 2017 में राजद ने राजगीर में ही प्रशिक्षण शिविर लगाया था. जो लालू यादव की अध्यक्षता में हुआ था. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता और पदाधिकारी ट्रेनिंग लेंगे.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर आज से ताला लटक गया है. दरअसल पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शनिवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता शुक्रवार को राजगीर के लिए रवाना हो गए है.

2 दिनों का है प्रशिक्षण शिविर
आरजेडी के नए पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत पार्टी के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद और अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. देशभर के करीब डेढ़ हजार नेता कार्यकर्ता राजगीर में 14 और 15 मार्च को होने वाले 2 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

पार्टी की विचारधारा से कराएंगे रूबरू
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े तमाम नेता इन 2 दिनों में पार्टी और संगठन से जुड़ी बातें सीखेंगे. उन्हें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत से रूबरू कराया जाएगा.

Rajgir
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में लटका है ताला

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण शिविर में पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का प्रशिक्षण, चुनाव प्रचार और चुनाव के दौरान आक्रामक नीति अपनाने को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए भी आरजेडी नेता अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बेरोजगारी के बारे में दी जाएगी जानकारी
बता दें कि चुनावी साल में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू की है. बेरोजगारी को लेकर राजद के तमाम नेताओं को भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस साल होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी पार्टी के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे.

पेश है खास रिपोर्ट

2017 में भी राजगीर में लगा था प्रशिक्षण शिविर
इससे पहले वर्ष 2017 में राजद ने राजगीर में ही प्रशिक्षण शिविर लगाया था. जो लालू यादव की अध्यक्षता में हुआ था. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता और पदाधिकारी ट्रेनिंग लेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.