पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पार्टी की बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि किस तरह चुनाव में कोरोना वायरस के मद्देनजर कोई फर्जीवाड़ा ना हो. वहीं, उन्होंने बीजेपी और जदयू पर चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश का आरोप लगाया है.
राजद विधायक ने जेडीयू पर लगाया आरोप
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोरोना वायरस के बहाने हर बूथ पर एक हजार वोटरों की संख्या सीमित करने पर बात हो रही है. लेकिन किसी भी हाल में बूथ नहीं बदलना चाहिए. चुनाव आयोग को इंतजाम करना होगा कि वह एक ही बूथ पर अलग-अलग व्यवस्था करे, ताकि लोगों को वोट देने में कोई परेशानी ना हो.
राबड़ी देवी के आवास पर राजद की चल रही बैठक
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रही है. इस बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के अलावा जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्धकी, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, भाई वीरेंद्र, शक्ति सिंह यादव समेत कई विधायक और विभिन्न जिलों से आए पार्टी के जिलाध्यक्ष शामिल हैं.