पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आज पटना पहुंचे. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. संबित पात्रा के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में भाजपा ने ऐसे नेताओं को प्रेस कांफ्रेंस के लिए भेजा है, जिनकी नैया खुद डूब गई है.
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस, संबित पात्रा हो या रघुवर दास तीनों हारे हुए खिलाड़ी हैं और हारे हुए खिलाड़ी कभी भी मैदान में जीत नहीं दिला सकते.
क्या कहते हैं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह वही संबित पात्रा है, जो नरेंद्र मोदी की लहर में भी चुनाव हार गए थे और आज बिहार आकर जिस तरह की भाषा वह बोल रहे हैं. बिहार की जनता उन्हें बखूबी जानती है. उन्होंने कहा कि आज उन्हें लालटेन की याद आ रही है. उन्हें यह पता होना चाहिए कि अभी भी बिहार में लालटेन में तेज भी है और प्रताप भी है. उनके कहने से कुछ नहीं होगा. बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
आरजेडी नेता ने कहा कि जिस एक लोटा पानी की बात बीजेपी नेता बिहार आकर कर रहे है. आज वहीं एक लोटा पानी से बिहार की जनता इस सरकार को बहा देगी और सरकार का अता-पता नहीं रहेगा.