पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. राज्य के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि इनमें मिथिलांचल, सीमांचल और कोसी की सीटें महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि इन इलाकों के विकास के लिए तेजस्वी यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है. इसलिए सीमांचल और मिथिलांचल का पूरा समर्थन आरजेडी और कांग्रेस को हासिल होगा.
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि पहले दो चरण में ही बिहार की जनता ने नौकरी और पलायन के मुद्दे पर महागठबंधन को बहुमत दे दिया है. तीसरे चरण में भी हम सबसे आगे रहेंगे. वहीं मनोज झा ने कहा कि मिथिलांचल और सीमांचल के लिए विशेष रूप से विकास कार्यों को लेकर हमने पहले ही घोषणा कर दी है.
10 नवंबर को बदलेगी सरकार- मनोज झा
इसके अलावा मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे. आरजेडी ने जिस तरह से नौकरी और तमाम बुनियादी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरने का फैसला किया है, वो लोगों को पसंद आया है. यही वजह है कि पूरा जनसमर्थन महागठबंधन के पक्ष में है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 10 नवंबर को बिहार में सरकार बदलेगी और बिहार के लोगों की उम्मीदें तेजस्वी यादव ही पूरा करेंगे.