पटना: अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर एक बार विपक्ष ने सियासी हमला बोला है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में नैनिकता नहीं बची है. यही वजह है कि उनसे अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.
'जिस व्यक्ति में नैतिकता नहीं है. उससे अपराध नियंत्रण की उम्मीद करना बेकार है. तेजस्वी यादव बार-बार यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार थक चुके हैं तो कोई गलत नहीं कह रहे'.- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
नीतीश सरकार साधा निशाना
पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. कांग्रेस से लेकर आरजेडी नेता तक नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.