पटना: बिहार की राजनीति में अजब-गजब वाकया देखने को मिला रहा है. कुमकुम राय को आरजेडी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद जदयू ने आरजेडी से इस मामले में जवाब मांगा है. जेडीयू ने दावा किया कि है कि कुमकुम राय जेडीयू पार्टी की सक्रिय सदस्य है और आरजेडी ने उन्हें कैसे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दे दिया. वहीं, आरजेडी ने भी जेडीयू के सवालों का जबाव दिया है.
पूर्व सांसद कुमकुम ने बिहार की राजनीति में बवाल खड़ी कर दी है. कुमकुम राय राष्ट्रीय जनता दल में थी, लेकिन उनको राष्ट्रीय जनता दल के नवगठित कमेटी में जगह दी गई है.
'दबाव के कारण पलट गई होगी कुमकुम राय'
राजद ने पूरे मसले पर सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि कुमकुम राय पहले से राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थी. उन्होंने लालू यादव और आरजेडी में आस्था व्यक्त किया था, लेकिन बदली परिस्थितियों में जदयू के दबाव के आगे वह पलट गई होगी. अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि मैं बिहार के तमाम नेताओं से कहना चाहूंगा कि तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य हैं. राजनीति में इधर-उधर ताक झांक करने के चक्कर में ना पड़े.