पटना: जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को लेकर केंद्र सरकार के फैसले को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा उठी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता शक्ति यादव ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लालू जी पहले ही कहते थे कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी मजबूत हुई उस दिन लोकतंत्र और संविधान खतरे में होगा.
क्या बोले शक्ति यादव...
- उन्होंने कहा लोकतंत्र और संविधान लिए इसे मैं काला दिन मानता हूं.
- लालू प्रसाद ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी देश में जिस दिन मजबूत हुई, उस दिन लोकतंत्र और संविधान खतरे में होगा.
- कश्मीर को बांटने का काम किया गया है.शक्ति यादव, राजद नेता
- प्रचंड बहुमत का देश के लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटने के लिए नहीं होता.
- ये आने वाले कल के लिए शुभ संकेत नहीं है.
- कश्मीरियों को अलग करने की जगह गले लगाते तो अच्छा होता.
-
पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/eIit6m7MTs
">पाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTsपाकिस्तान की जेल में कैद है बेटा! 20 साल से राह देख रही बूढ़ी मां#Pakistan #Bhagalpur #Bihar #Imprisoned
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 5, 2019
https://t.co/eIit6m7MTs
-
सोमवार की सुबह केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के बाद राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आर्टिकल-370 और 35 A खत्म करने के लिए सिफारिश की. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर मंजूरी दे दी. वहीं, मंजूरी मिलते ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिन गया. इस बाबत कई निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया गया. वहीं, लद्दाख को जम्मू से अलग कर दिया गया.