पटना: लालू यादव ऑडियो प्रकरण में सियासी बवाल जारी है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए सुशील मोदी झूठे आरोप लगा रहे हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. लिहाजा इस तरह की बातें कर रहे हैं. लालू यादव की आवाज में कोई भी कुछ भी बोल सकता है.
मुद्दों से भटकाने की कोशिश
ईटीवी भारत के सवालों पर भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जो कथित ऑडियो जारी किया गया है उसमें लालू यादव की आवाज है ही नहीं. इसे लेकर बीजेपी पीआईएल दायर करे या कुछ और इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि आरोपों में सच्चाई नहीं है.
लालू यादव को किया जा रहा बदनाम
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का बीजेपी में कोई अस्तित्व नहीं बचा है. अपनी साख को वापस लाने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव को बेवजह बदनाम करने का काम किया जा रहा है.
एनडीए सरकार के वादों पर नहीं की जा रही चर्चा
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सच्चाई यह है कि लालू के आवाज की मिमिक्री कर यह ऑडियो बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असल मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है. एनडीए सरकार ने जनता को जो वादा किया है, उसपर कोई चर्चा नहीं की जा रही है.