पटना: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज ग्यारहवां दिन है. पिछले दो तीन दिनों से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चल रही है. वहीं, सूबे में मानसून सक्रिय है और उसके कारण रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन राजधानी में कई जगह जलजमाव हो गया है. इस जलजमाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, सदन में आरजेडी इसे लगातार मुद्दा बना रही है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए हजारों करोड़ रूपये खर्च करने का दावा करती है. लेकिन पटना जलजमाव की समस्या से मुक्त नहीं हो सका है. यहां तक कि नए विधानसभा के विस्तारित भवन में जाने के लिए भी जलजमाव की समस्या का सामना कर जाना पड़ता है.
सदन में मुद्दों को उठाते हैं- भाई विरेंद्र
वहीं, सदन में हंगामा करने के मुद्दे पर बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि सदन में हम लोग हंगामा नहीं करते हैं. जनता के मुद्दों को उठाते हैं और उसका समाधान करवाते हैं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन में नहीं आने पर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार आरोप लगाने के सवाल का उन्होंने जबाव नहीं दिया.