पटना: राजधानी में पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा के साथ मारपीट किये जाने के मामले पर आरजेडी ने सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में जंगलराज कायम है. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
'अपराधियों में नहीं है प्रशासन का खौफ'
मंगलवार देर शाम जिस ढंग से पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के साथ बाइकर्स गैंग ने मारपीट की, उसके बाद सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियों में अब नहीं रह गया है. थानेदार शराब पकड़कर कमाने में लगे हैं. उनका ध्यान कानून व्यवस्था पर नहीं है.
बदमाशों ने की बीच सड़क पर मारपीट
बतातें चलें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी के साथ जगनपुरा के पास बाईकर्स गैंग के कुछ बदमाशों ने मारपीट की. वह अपनी पत्नि और बेटे के साथ खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. बदमाशों ने उनकी पत्नी और बेटे के साथ भी बदतमीजी की. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.