पटना: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरजेडी विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार पर भी हमला बोला. भाई वीरेंद्र ने आम जनता की सुरक्षा की मांग को लेकर नीतीश सरकार पर हमला करते हुये कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार पूरी तरह से फेल है.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. इसलिये सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ा देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार लाख दावा कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी गरीब को राशन, पानी सरकार की तरफ से नहीं मिल रहा है. मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति है. सरकार जो दावा करती थी कि बिहार के बाहर मजदूर कमाने नहीं जाते हैं, इस लॉकडाउन के दौरान उनकी पोल खुल गई है.
राजद नेता का सरकार पर हमला
राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार के सभी विधायक और मंत्रियों से 50-50 लाख के रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है, लेकिन उनके क्षेत्रों में बिहार सरकार की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. न ही विधायकों से किसी भी तरह की राय ली जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
राजद विधायक ने कहा कि शुक्रवार को जहानाबाद में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. इसकी जिम्मेदार बिहार सरकार है. इस घटना के बाद से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल भी सरकार को खत्म करानी चाहिये.