पटना: बिहार में एनआरसीबी रिपोर्ट जारी हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 के मुताबिक 2018 में अधिक अपराध की घटनाएं हुई हैं. जिसको लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़ा किया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर जंगल राज में अपराध ज्यादा था तो मंगल राज में क्या हो रहा है.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन आने के बाद से बिहार में अपराध की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आए दिन गोली बारी, लूटकांड, दुष्कर्म कांड जैसी घटनाए बढ़ती जा रही है. लेकिन, सरकार खामोश है.
सत्ता संरक्षित अपराध नहीं हो रहे हैं
उधर, आरजेडी के इस आरोपों का बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. लेकिन, अब जनता की शिकायतें सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अपराध भी ज्यादा था और लोगों की शिकायतें भी नहीं सुनी जाती थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के राज में अपराधियों को संरक्षण मिलता था.