ETV Bharat / state

मंत्री के सवाल पर RJD नेता का करारा जवाब- जरूरत पड़ी तो घर बेचकर पार्टी को देंगे कई बसें - तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा

23 फरवरी से जिस बसे से तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. वह बस विवाद का कारण बन गयई है. मंत्री नीरज कुमार ने इसपर निशाना साधा तो जबाव देने के लिए आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव मीडिया के सामने आ गए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 4:01 PM IST

पटनाः तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. इसके लिए एक बस को खास तरीके से तैयार किया गया है. लेकिन इसी बस की वजह से तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी विवाद में आ गए हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी और उनकी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बस बाढ़ आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने डोनेशन के तौर पर पार्टी को दिया है. जबकि इसका कागज मंगल पाल के नाम पर है और उसका नाम बीपीएल सूची में है.

पटना
इसी बस से तेजस्वी यादव करेंगे बेरोजगारी हटाओ यात्रा, जिसे लेकर हुआ है विवाद

अनिरुद्ध यादव ने की मीडिया से बात
ऐसे में मंत्री के सवाल का जबाव देने के लिए अनिरुद्ध यादव मीडिया के सामने आए. उन्होंने स्वीकारा की बस मैंने खरीदी है, लेकिन कागज मंगल पाल के नाम पर है. वो बहुत दिनों से मेरे साथ जुड़ा है. वह मेरा बिजनेस पार्टनर भी है. मेरा बहुत कुछ उसके नाम पर है. उसकी पत्नी जिला परिषद है. यदि फिर भी उसका नाम बीपीएल सूची में है तो यह सरकारी सिस्टम की नाकामयाबी है. पूर्व विधायक ने कहा कि मंगल इनकम टैक्स भी देता है. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव की कोर टीम का सदस्य हूं. ये बस क्या चीज है. पार्टी की जरूरत होगी तो जमीन बेचकर 4-5 बस और दे दूंगा.

पेश है रिपोर्ट

अनिरुद्ध ने पलटकर नीरज से पूछा सवाल
अनिरुद्ध यादव ने कहा कि नीरज कुमार ओछी राजनीति करते हैं. उन्हें हमसे सवाल करने के बजाय इस बात का जवाब देना चाहिए कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई लिपि सिंह जिस गाड़ी से घूम रही थीं. उसपर संसद के सदस्य का स्टीगर भी लगा था. उनके पिता उस गाड़ी को रखे हुए थे, लेकिन उसका कागज रणवीर नंदन के नाम पर था. फिर उनके पिता और वो कैसे उस गाड़ी की सवारी कर रही थीं. किस घूस में उनके पिता ने रणवीर नंदन से वो गाड़ी ली थी.

पटनाः तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. इसके लिए एक बस को खास तरीके से तैयार किया गया है. लेकिन इसी बस की वजह से तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी विवाद में आ गए हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी और उनकी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बस बाढ़ आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने डोनेशन के तौर पर पार्टी को दिया है. जबकि इसका कागज मंगल पाल के नाम पर है और उसका नाम बीपीएल सूची में है.

पटना
इसी बस से तेजस्वी यादव करेंगे बेरोजगारी हटाओ यात्रा, जिसे लेकर हुआ है विवाद

अनिरुद्ध यादव ने की मीडिया से बात
ऐसे में मंत्री के सवाल का जबाव देने के लिए अनिरुद्ध यादव मीडिया के सामने आए. उन्होंने स्वीकारा की बस मैंने खरीदी है, लेकिन कागज मंगल पाल के नाम पर है. वो बहुत दिनों से मेरे साथ जुड़ा है. वह मेरा बिजनेस पार्टनर भी है. मेरा बहुत कुछ उसके नाम पर है. उसकी पत्नी जिला परिषद है. यदि फिर भी उसका नाम बीपीएल सूची में है तो यह सरकारी सिस्टम की नाकामयाबी है. पूर्व विधायक ने कहा कि मंगल इनकम टैक्स भी देता है. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव की कोर टीम का सदस्य हूं. ये बस क्या चीज है. पार्टी की जरूरत होगी तो जमीन बेचकर 4-5 बस और दे दूंगा.

पेश है रिपोर्ट

अनिरुद्ध ने पलटकर नीरज से पूछा सवाल
अनिरुद्ध यादव ने कहा कि नीरज कुमार ओछी राजनीति करते हैं. उन्हें हमसे सवाल करने के बजाय इस बात का जवाब देना चाहिए कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई लिपि सिंह जिस गाड़ी से घूम रही थीं. उसपर संसद के सदस्य का स्टीगर भी लगा था. उनके पिता उस गाड़ी को रखे हुए थे, लेकिन उसका कागज रणवीर नंदन के नाम पर था. फिर उनके पिता और वो कैसे उस गाड़ी की सवारी कर रही थीं. किस घूस में उनके पिता ने रणवीर नंदन से वो गाड़ी ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.