पटना: राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव बख्तियारपुर थाने के सामने धरना दे रहे हैं. ये अपने समर्थकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल एसएच-106 पर पुलिस ने कोविड-19 को लेकर जारी नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में राजद कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था.
धरने पर राजद नेता
अनिरुद्ध यादव ने बताया कि बख्तियारपुर के हक़ीकतपुर में रघुवंश प्रसाद सिंह की श्रद्धाजंलि सभा मे शिरकत करने अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे, तभी बख्तियारपुर थाने के समीप पुलिस ने मेरे समर्थकों को रोक कर उसे हिरासत में ले लिया.
'नियमों के उल्लंघन पर गिरफ्तारी'
वहीं थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव और दर्जनों वाहनों पर सवार उनके समर्थक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
विधिसम्मत कार्रवाई होगी-एएसपी
एएसपी अम्बरीश राहुल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जा रही है.