ETV Bharat / state

तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD leader accused tej pratap yadav) एक बार फिर विवादों में हैं. युवा राजद के महानगर अध्‍यक्ष ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप ने उनके साथ दस सर्कुलर रोड में इफ्तार पार्टी के दौरान मारपीट की. तेजप्रताप नहीं चाहते कि तेजस्‍वी राजनीति करें. उन्होंने मुझे गोली मरवा देने की धमकी भी दी. पढ़ें पूरी खबर..

RJD leader accused tej pratap yadav
RJD leader accused tej pratap yadav
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 6:34 PM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav) पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव (Young RJD Metropolitan President Ramraj Yadav) ने मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज यादव ने कहा कि हमने मारपीट की जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दे दी है. जगदानंद सिंह को भी पूरा मामला बताया लेकिन तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए अब मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें- तेजप्रताप के थप्पड़ कांड पर RJD की आई सफाई, इफ्तार पार्टी में अपने ही MLC उम्मीदवार पर उठाया था हाथ

तेजप्रताप पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप: रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप (Tej Pratap Yadav accused of assault) लगाते हुए कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

रामराज ने तेज पर लगाए ये गंभीर आरोप: रामराज ने बताया कि उन्होंने जब तेजप्रताप से यह पूछा कि उनका कुसूर क्या है उन्हें क्यों मार रहे हैं? तब तेजप्रताप ने कहा कि तुम राजद में हो, यही तुम्हारा कुसूर है. रामराज ने यह भी कहा कि तेज प्रताप के मन में तेजस्वी के लिए भी नफरत है. उन्होंने लालू प्रसाद के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. तेज प्रताप नहीं चाहते कि तेजस्वी राजनीति करें. रामराज यादव ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव ने उसे राष्‍ट्रीय जनता दल छोड़ने का दबाव बनाकर मारपीट की. युवा राजद कार्यकर्ता ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने उन पर पार्टी छोड़ने को कहा वर्ना वो 10 दिन में गोली मरवा देंगे.

"मुझे धमकी दी गयी कि तुम तेजस्वी यादव की पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुमको 10 दिन के अंदर गोली मरवा देंगे. एक खास क्रिमिनल का नाम लेकर तेज प्रताप ने कहा कि मैं उससे तुम्हें गोली मरवा दूंगा. मैंने कहा 10 दिन नहीं 10 मिनट के अंदर हमको गोली मार दीजिए. उसके बाद हमें कमरे में बंद करके मारा गया. तेजस्वी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया. जगदा बाबू के लिए, लालू जी के लिए गलत बात बोला. उन्होंने कहा कि तुम राजद में रहकर राजनीति नहीं कर सकते हो. हमने मारपीट करने की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व शीर्ष नेतृत्व को भी दिया. मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया इसलिए आज मैं इस्तीफा दे रहा हूं. इज्जत, प्रतिष्ठा, सम्मान गिराकर रामराज राजनीति नहीं करेगा."- रामराज यादव, युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष

'मुझे जान का खतरा': रामराज ने यह भी आरोप लगाया कि तेजप्रताप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी काफी बुरा भला कहा. उन्होंने गोली मरवा देने की भी धमकी दी. इन सारी बातों से आहत होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. साथ ही ये भी कहा कि उनकी जान को खतरा है, सरकार से मेरी गुहार है कि मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. वहीं मारपीट का आरोप लगाए जाने पर जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ली जायेगी.

पढ़ें: तेज प्रताप ने अमित शाह को ट्वीट कर भेजा दावत-ए-इफ्तार का न्योता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav) पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव (Young RJD Metropolitan President Ramraj Yadav) ने मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज यादव ने कहा कि हमने मारपीट की जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दे दी है. जगदानंद सिंह को भी पूरा मामला बताया लेकिन तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए अब मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें- तेजप्रताप के थप्पड़ कांड पर RJD की आई सफाई, इफ्तार पार्टी में अपने ही MLC उम्मीदवार पर उठाया था हाथ

तेजप्रताप पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप: रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप (Tej Pratap Yadav accused of assault) लगाते हुए कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

रामराज ने तेज पर लगाए ये गंभीर आरोप: रामराज ने बताया कि उन्होंने जब तेजप्रताप से यह पूछा कि उनका कुसूर क्या है उन्हें क्यों मार रहे हैं? तब तेजप्रताप ने कहा कि तुम राजद में हो, यही तुम्हारा कुसूर है. रामराज ने यह भी कहा कि तेज प्रताप के मन में तेजस्वी के लिए भी नफरत है. उन्होंने लालू प्रसाद के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. तेज प्रताप नहीं चाहते कि तेजस्वी राजनीति करें. रामराज यादव ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव ने उसे राष्‍ट्रीय जनता दल छोड़ने का दबाव बनाकर मारपीट की. युवा राजद कार्यकर्ता ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने उन पर पार्टी छोड़ने को कहा वर्ना वो 10 दिन में गोली मरवा देंगे.

"मुझे धमकी दी गयी कि तुम तेजस्वी यादव की पार्टी छोड़ दो नहीं तो तुमको 10 दिन के अंदर गोली मरवा देंगे. एक खास क्रिमिनल का नाम लेकर तेज प्रताप ने कहा कि मैं उससे तुम्हें गोली मरवा दूंगा. मैंने कहा 10 दिन नहीं 10 मिनट के अंदर हमको गोली मार दीजिए. उसके बाद हमें कमरे में बंद करके मारा गया. तेजस्वी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया. जगदा बाबू के लिए, लालू जी के लिए गलत बात बोला. उन्होंने कहा कि तुम राजद में रहकर राजनीति नहीं कर सकते हो. हमने मारपीट करने की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व शीर्ष नेतृत्व को भी दिया. मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया इसलिए आज मैं इस्तीफा दे रहा हूं. इज्जत, प्रतिष्ठा, सम्मान गिराकर रामराज राजनीति नहीं करेगा."- रामराज यादव, युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष

'मुझे जान का खतरा': रामराज ने यह भी आरोप लगाया कि तेजप्रताप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी काफी बुरा भला कहा. उन्होंने गोली मरवा देने की भी धमकी दी. इन सारी बातों से आहत होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. साथ ही ये भी कहा कि उनकी जान को खतरा है, सरकार से मेरी गुहार है कि मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. वहीं मारपीट का आरोप लगाए जाने पर जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ली जायेगी.

पढ़ें: तेज प्रताप ने अमित शाह को ट्वीट कर भेजा दावत-ए-इफ्तार का न्योता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 25, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.