पटनाः राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रही है. इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी तेजस्वी यादव के साथ विधायकों के साथ बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से चुनाव की तैयारी और कोरोना वायरस पर बातचीत होगी.
RJD के विधायक दल की बैठक
कोरोना के बढ़ते खतरों के कारण इस बैठक में विशेष रुप से सावधानी बरती जा रही है. सैनिटाइजेशन गेट मुख्य द्वार के पास लगाया गया है. जिसमें सैनिटाइज होने के बाद ही तमाम विधायक और जिलाध्यक्ष अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं. आज की बैठक में तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रमुख नेता सभी विधायकों के साथ चुनाव की तैयारी पर चर्चा करेंगे.
बैठक में कोरोना पर होगी चर्चा
वहीं, राजद के विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस बैठक में कोरोना वायरस और किस तरह चुनाव की तैयारी हो और कैसे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करेंगे. इस बात पर विशेष रूप से चर्चा होगी. वहीं भागलपुर से आए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आसान नहीं है. इस बात पर हम सभी पार्टी के पदाधिकारी भी चर्चा करेंगे.