पटना: चमकी बुखार से अब तक बिहार में 186 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस आकंड़े को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं. विपक्ष राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ रहा है. विधानमंडल सत्र के पहले दिन भी विपक्ष ने इस मामले को उठाया था. राजद ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही कहा कि बीजेपी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
सरकार की लापरवाही से हुई मौत
राजद नेता लगातार बिहार स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. राजद नेताओं का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह से ना सिर्फ बिहार सरकार बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से भी लापरवाही हुई है. विपक्ष बच्चों की मौत का दोष सरकार के मत्थे मढ़ रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने भी की मांग
पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा मैंडेट दिया है. लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए और सैकड़ों बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि बच्चों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफा मांगा है.