पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है. राजद की ओर से जारी पत्र में न सिर्फ प्रवक्ता बल्कि किसी भी विधायक सांसद या किसी और नेता को टीवी डिबेट में हिस्सा लेने से भी मना कर दिया गया है. यह पत्र पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता की ओर से जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि अगले आदेश तक कोई भी राजद का नेता किसी भी टीवी डिबेट में या चर्चा में भाग नहीं लेगा.
पत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पुराने प्रवक्ताओं की सूची कैंसिल कर दी है. पत्र में जल्द ही नए प्रवक्ताओं की सूची जारी करने की बात कही गई है. पार्टी की नयी सूची आने तक पार्टी के किसी भी प्रवक्ता, विधायक, सांसद या किसी अन्य नेता को बयान देने से मना कर दिया गया है. पार्टी ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी बना ली है.
तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से हैं बिहार से बाहर
बता दें कि तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से बिहार से बाहर हैं. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पार्टी के नेता भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं. तेजस्वी को लेकर के पार्टी के नेता भी कई तरह के बयान दे रहे थे. पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कहा था कि तेजस्वी यादव शायद वर्ल्ड कप देखने चले गए हैं, इसीलिए बिहार में नहीं हैं. माना जा रहा है कि पार्टी की किरकिरी होते देख यह नया आदेश जारी किया गया है.