पटना: राजधानी पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आज शनिवार 2 दिसंबर को व्यावसायिक प्रकोष्ठ का सम्मेलन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के व्यवसायी पहुंचे थे. कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेता मौजूद रहे. वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. केंद्र सरकार को छोटे व्यापारियों का विरोधी बताया.
केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की अपीलः राजद नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नीति अपनाई है उससे छोटे व्यवसायी रोजगार नहीं कर पा रहे हैं. देश में जो बड़े-बड़े व्यवसायी हैं उनका लोन माफ कर दिया जाता है, लेकिन छोटे व्यवसाय करने वालों को सरकार लोन तक नहीं दे पा रही है. राजद के नेताओं ने मंच से केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. कहा की व्यवसायी वर्ग इस सरकार से असंतुष्ट है. लोकसभा चुनाव में इसका असर निश्चित तौर पर दिखेगा.
"जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, छोटे व्यापारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर केंद्र में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकना ही होगा, क्योंकि यह सरकार बड़ी पूंजीपतियों के हाथ में देश को देकर बर्बाद करने की कोशिश कर रही है."- श्याम रजक, राजद के राष्ट्रीय महासचिव
पूंजीपतियों की है सरकारः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी लोगों से आह्वान किया कि वह घर-घर जाकर राष्ट्रीय जनता दल की नीति को बताएं. किस तरह से केंद्र सरकार लगातार व्यापारियों को परेशान कर रही है. लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि केंद्र में जो सरकार है उसे उखाड़ फेंका जाए क्योंकि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. छोटी पूंजी वाले व्यापारी को लगातार परेशान कर रही है.
सिर्फ सम्मेलन में आने से काम नहीं होगाः उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सिर्फ सम्मेलन में आ जाने से आप लोगों का काम नहीं होगा. आप लोग पार्टी के प्रचार में लग जाइए. और तब तक तन मन धन से लगे रहिए जब तक केंद्र में बैठी हुई सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'एक दिन ऐसा आएगा कि प्रधानमंत्री बोलेंगे, मैं हूं तो सूरज पूरब में उग रहा है'- मनोज झा का पीएम मोदी पर तंज
इसे भी पढ़ेंः Uday Narayan Chaudhary की भविष्यवाणी- 'जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस का भाजपा में हो जाएगा विलय'