पटना: राज्य में बीते 21 दिसंबर को राजद के बंद के दौरान फुलवारी शरीफ में हुए हंगामे को लेकर पार्टी ने पुलिस और प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उस हंगामे में एक युवक की मौत हो गई थी. राजद की ओर से मृत युवक के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया था. उस दौरान फुलवारी शरीफ में जमकर हंगामा और बवाल हुआ था. इस मामले पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक कमेटी बनाई थी. उस कमेटी ने बुधवार को मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में पुलिस और प्रशासन को घटना का जिम्मेदार बताया गया है. इसके मद्देनजर राजद ने सरकार और जिला प्रशासन पर पूरे मामले में मिलीभगत और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है.
जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जिला प्रशासन ने भारी लापरवाही बरती है. यह सबकुछ जानबूझकर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन चाहता तो एक बच्चे की जान बचाई जा सकती थी.