पटना: चारा घोटाले में लालू यादव को सजा (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) मिलने के बाद बिहार की सियासत गरमायी हुई है. आरजेडी कार्यकर्ता जगह-जगह पोस्टर लगाकर नरेंद्र मोदी की सरकार को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं. यही वजह है कि आरजेडी का पोस्टर वार (Poster War Of RJD) तेज हो गया है. शनिवार को पार्टी दफ्तर के बाहर भी एक बहुत बड़ा पोस्टर लगाया गया है. जिसमें देशवासियों के नाम आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) का संदेश लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: जिस चारा घोटाले में लालू गए जेल, उसमें नीतीश और जॉर्ज फर्नांडिस का क्या था रोल? पढ़ें पूरी पटकथा
इस पोस्टर में लालू यादव की एक बहुत बड़ी तस्वीर लगी है. साथ ही लालू यादव का संदेश लिखा हुआ है, जिनके साथ राज्य की जनता है देश की जनता है वह सलाखों से नहीं डरते हैं.' वहीं, एक दूसरा पोस्टर जो आरजेडी कार्यालय के सामने लगाया गया है, उसमें साफ-साफ यह संदेश दिया गया है, 'सीबीआई के साथ-साथ सभी एजेंसी पर नरेंद्र मोदी सरकार का दबदबा है. यही कारण है कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में लगातार सजा दी जा रही है.'
पोस्टर में यह भी जिक्र किया गया है कि सीबीआई ईडी सहित तमाम एजेंसी पर सरकार का पूरी तरह से दबदबा है और इस एजेंसी का दुरुपयोग मोदी सरकार लगातार कर रही है. उसमें यह भी लिखा गया है कि एक ही जुर्म के लिए कई बार सजा देना कितना जायज है, जनता भी जानती है. पोस्टर में जो लालू यादव ने संदेश दिया है, उसमें साफ-साफ नहीं झुकने की बात कही गई है. लालू के शब्दो में कई स्लोगन लिखा गया है. मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP