ETV Bharat / state

नीति आयोग की बैठक में CM नीतीश का विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराना सिर्फ आई वाश: RJD - राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीति आयोग के बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विशेष राज्य के दर्जे के मांग को दोहराना सिर्फ आई वाश करना है. मुख्यमंत्री जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:03 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और बिहार सरकार की उपलब्धि सहित कई बातों पर भी चर्चा की. विशेष राज्य की मांग को लेकर भी चर्चा की गई. उद्योग धंधे को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा की. वहीं, विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराने पर राजद प्रवक्ता ने तंज कसा है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग को शुरू से ही बीजेपी के लोग अनसुना करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

''पहले भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी के दर्जे की मांग की थी. वो मांग भी पूरी नहीं हुई. विशेष राज्य के दर्जे के मांग का क्या हुआ सबलोग जानते है. आज फिर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री जनता की आई वाश के लिए ऐसी बातों को दोहराते है. सच्चाई कुछ और है''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

देखिए रिपोर्ट

'जनता को बरगला रहे मुख्यमंत्री'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हाल में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले हैं. उस समय उन्हें विशेष राज्य के दर्जे की मांग की याद नहीं आई. अब तो मुख्यमंत्री बीजेपी के साथ रहकर सरकार भी चला रहे हैं. केंद्र में भी वो सरकार का हिस्सा है. फिर वो अपनी मांग को क्यों नहीं पूरा करवाते हैं. उनकी मंशा ही नहीं है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले.

'जिद करेंगे तो कुर्सी भी चली जायेगी'
मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री जानते हैं कि जो बीजेपी के नेता नहीं चाहते वैसी मांग उन्हें नहीं करना है. उन्हें ये डर भी है कि अगर विशेष राज्य के दर्जे के मांग पर जिद करेंगे तो कुर्सी भी चली जायेगी. इसलिए वो समय-समय पर जनता को बरगलाने के लिए ऐसी बातें कर देते हैं. लेकिन जनता जानती है कि नीतीश कुमार आखिर विशेष राज्य के दर्जे को किस तर्ज पर केंद्र के सामने रखते हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और बिहार सरकार की उपलब्धि सहित कई बातों पर भी चर्चा की. विशेष राज्य की मांग को लेकर भी चर्चा की गई. उद्योग धंधे को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा की. वहीं, विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराने पर राजद प्रवक्ता ने तंज कसा है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग को शुरू से ही बीजेपी के लोग अनसुना करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

''पहले भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी के दर्जे की मांग की थी. वो मांग भी पूरी नहीं हुई. विशेष राज्य के दर्जे के मांग का क्या हुआ सबलोग जानते है. आज फिर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री जनता की आई वाश के लिए ऐसी बातों को दोहराते है. सच्चाई कुछ और है''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

देखिए रिपोर्ट

'जनता को बरगला रहे मुख्यमंत्री'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हाल में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले हैं. उस समय उन्हें विशेष राज्य के दर्जे की मांग की याद नहीं आई. अब तो मुख्यमंत्री बीजेपी के साथ रहकर सरकार भी चला रहे हैं. केंद्र में भी वो सरकार का हिस्सा है. फिर वो अपनी मांग को क्यों नहीं पूरा करवाते हैं. उनकी मंशा ही नहीं है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले.

'जिद करेंगे तो कुर्सी भी चली जायेगी'
मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री जानते हैं कि जो बीजेपी के नेता नहीं चाहते वैसी मांग उन्हें नहीं करना है. उन्हें ये डर भी है कि अगर विशेष राज्य के दर्जे के मांग पर जिद करेंगे तो कुर्सी भी चली जायेगी. इसलिए वो समय-समय पर जनता को बरगलाने के लिए ऐसी बातें कर देते हैं. लेकिन जनता जानती है कि नीतीश कुमार आखिर विशेष राज्य के दर्जे को किस तर्ज पर केंद्र के सामने रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.