पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार दौरे पर हैं. बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने काम नहीं करने वाले अधिकारियों को बांस से पीटने की बात कही थी. जिसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसका जवाब गिरिराज सिंह ही देंगे.
ये भी पढ़ें- गिरिराज के 'बांस से मारो..' पर बोले नीतीश- पिटाई शब्द कहीं से उचित है क्या? उन्हीं से पूछ लीजिए
''जिस तरह का बयान गिरिराज सिंह ने दिया है, उससे उनकी मंशा साफ दिखाई पड़ती है. ऐसे बयानों से बिहार में अपराध बढ़ेगा. लोग किस तरह अधिकारियों से रिएक्ट करेंगे, ये तो समय ही बताएगा. लेकिन ऐसे बयान को लेकर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
गिरिराज के बयान पर सियासत
सीएम नीतीश के जवाब पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का बयान केंद्रीय मंत्री ने बिहार में आकर दिया है, तो जवाब बिहार के मुखिया को देना ही होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इससे पल्ला नहीं झाड़ सकते. कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है. इसको लेकर विपक्ष ने अब सियासत शुरू कर दिया है.