ETV Bharat / state

RJD ने पोस्टर के जरिए बोला सरकार पर हमला, बोले प्रवक्ता- बंगाल के बाद बिहार में भी पार्टी खेला कोरबे

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सदन के अंदर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 15 सालों के नीतियों को लेकर आंकड़ों के साथ पोल खोलकर रख दी है. तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब अब सरकार नहीं दे पा रही है.

RJD attacked state government
RJD attacked state government
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:28 PM IST

पटनाः बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, संविदाकर्मी और शिक्षकों की नियुक्ति आदि मुद्दों को लेकर राजद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाला है. इससे पहले पार्टी ने राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाकर सरकार पर हमला बोला है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में जनसरोकार के सभी मुद्दे गायब हैं.

विधानसभा का घेराव
तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाला है. इसके लिए पार्टी की तरफ से राजधानी पटना के विभिन्न सड़कों पर पोस्टर के माध्यम से लोगों को आवाहन किया गया है. पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि सरकार जन सरोकार के किसी भी मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है. एनडीए सरकार में लगातार महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है. लोग बेरोजगार हुए हैं, शिक्षा स्वास्थ्य चौपट हो चुकी है इसलिए सरकार को जगाने के लिए 23 मार्च को विधानसभा घेराव किया जाएगा.

पोस्टर
चोक चोराहों पर पोस्टर

सदन से बाहर घेराबंदी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को 15 साल के कार्यों को लेकर आंकड़े के साथ घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सदन से बाहर भी घेराबंदी होगी.

देखें रिपोर्ट

"एनडीए सरकार के नकारेपन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजद ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि जिंदा कॉम किसी भी सरकार का 5 साल तक इंतजार नहीं कर सकती है. हम सरकार को झकझोरने में लगे हुए हैं, सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे नेता जिस तरह से सोए हुए हैं, हम उन्हें सोने नहीं देंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

'सरकार की नीतियों से नाराज हैं एनडीए के घटक दल'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सदन के अंदर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 15 सालों के नीतियों को लेकर आंकड़ों के साथ पोल खोलकर रख दी है. तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब अब सरकार नहीं दे पा रही है. बंगाल में चुनाव हो रहे हैं और ममता बनर्जी ने नारा दिया है कि खेला होबे तो बिहार में भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में खेला होबे, क्योंकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी बिहार सरकार की नीतियों से नाराज हैं.

ये भी पढ़ेः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जदयू और बीजेपी में भी तकरार चल रही है. विधानसभा के अंदर मंत्री ही अब विधानसभा अध्यक्ष को आंख दिखाने में लगे हुए हैं. इसलिए यह साफ हो गया है कि सरकार के अंदर खींचतान जारी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस लड़ाई में महागठबंधन के सभी घटक दल एक हैं. 23 मार्च को जो विधानसभा का घेराव होगा उसमें महागठबंधन के घटक दल भी शामिल होंगे और सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

पटनाः बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, संविदाकर्मी और शिक्षकों की नियुक्ति आदि मुद्दों को लेकर राजद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाला है. इससे पहले पार्टी ने राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाकर सरकार पर हमला बोला है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में जनसरोकार के सभी मुद्दे गायब हैं.

विधानसभा का घेराव
तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाला है. इसके लिए पार्टी की तरफ से राजधानी पटना के विभिन्न सड़कों पर पोस्टर के माध्यम से लोगों को आवाहन किया गया है. पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि सरकार जन सरोकार के किसी भी मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है. एनडीए सरकार में लगातार महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है. लोग बेरोजगार हुए हैं, शिक्षा स्वास्थ्य चौपट हो चुकी है इसलिए सरकार को जगाने के लिए 23 मार्च को विधानसभा घेराव किया जाएगा.

पोस्टर
चोक चोराहों पर पोस्टर

सदन से बाहर घेराबंदी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को 15 साल के कार्यों को लेकर आंकड़े के साथ घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सदन से बाहर भी घेराबंदी होगी.

देखें रिपोर्ट

"एनडीए सरकार के नकारेपन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजद ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि जिंदा कॉम किसी भी सरकार का 5 साल तक इंतजार नहीं कर सकती है. हम सरकार को झकझोरने में लगे हुए हैं, सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे नेता जिस तरह से सोए हुए हैं, हम उन्हें सोने नहीं देंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

'सरकार की नीतियों से नाराज हैं एनडीए के घटक दल'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सदन के अंदर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 15 सालों के नीतियों को लेकर आंकड़ों के साथ पोल खोलकर रख दी है. तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब अब सरकार नहीं दे पा रही है. बंगाल में चुनाव हो रहे हैं और ममता बनर्जी ने नारा दिया है कि खेला होबे तो बिहार में भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में खेला होबे, क्योंकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी बिहार सरकार की नीतियों से नाराज हैं.

ये भी पढ़ेः राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जदयू और बीजेपी में भी तकरार चल रही है. विधानसभा के अंदर मंत्री ही अब विधानसभा अध्यक्ष को आंख दिखाने में लगे हुए हैं. इसलिए यह साफ हो गया है कि सरकार के अंदर खींचतान जारी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस लड़ाई में महागठबंधन के सभी घटक दल एक हैं. 23 मार्च को जो विधानसभा का घेराव होगा उसमें महागठबंधन के घटक दल भी शामिल होंगे और सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.