पटना: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस बात की बैठक करते हैं, जब लगातार बिहार में अपराध बढ़ रहा है.
'सीएम नीतीश कुमार और उनके शासन का प्रभाव अपराधियों में बिल्कुल खत्म हो चुका है. अपराधी प्रशासन के सामने अपराध करते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है'- शक्ति यादव, राजद नेता
राजद नेता ने कहा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि सरकार में शामिल बीजेपी भी बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर रही है. अनुकंपा से बने मुख्यमंत्री का तंत्र पर भी कोई पकड़ नहीं रही. पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री को तुरंत अपनी कुर्सी छोड़ देना चाहिए.