पटना: केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया है. बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू ने यूपी में बीजेपी के साथ तालमेल की घोषणा कर रखी है. लंबे समय से दोनों के बीच बातचीत भी चल रही है लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भी यूपी में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन (JDU and BJP Alliance in UP) कन्फर्म नहीं हो पाया है. जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, आरजेडी इसको लेकर चुटकी ले रहा है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर-गोवा में अपने दम पर और UP में BJP के साथ चुनाव लड़ेगा JDU, ललन सिंह ने किया ट्वीट
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी के साथ गठबंधन पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि गोवा और मणिपुर में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ तालमेल के लिए बातचीत हो रही है. इसकी जिम्मेवारी आरसीपी सिंह को दी गई है और लगातार बातचीत कर रहे हैं. अभी कुछ समय है आधिकारिक रूप से बयान आ जाएगा.
"गोवा और मणिपुर में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ तालमेल के लिए बातचीत हो रही है. इसकी जिम्मेवारी आरसीपी सिंह को दी गई है और लगातार बातचीत कर रहे हैं. अभी कुछ समय है आधिकारिक रूप से बयान आ जाएगा"- वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद, जेडीयू
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि असल में बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव में जेडीयू को कोई भाव नहीं दे रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मणिपुर और गोवा में अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन यूपी की जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को सौंप दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटे राज्यों के लिए हैं क्या. दरअसल बीजेपी से कटोरा लेकर सीट की भीख मांग रहे हैं लेकिन बीजेपी तैयार नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो चुनाव का ऐलान भी हो चुका है. क्या परिणाम आने के बाद बीजेपी यूपी में जेडीयू को सीट बांटेगी.
"उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी जेडीयू को कोई भाव नहीं दे रही है. सवाल है कि अब कब बीजेपी से जेडीयू को सीट मिलेगी. क्या चुनाव परिणाम आने के बाद 10 मार्च के बाद सीट मिलेगी. असल में बीजेपी उसे कोई भाव ही नहीं दे रही है"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
ये भी पढ़ें: वशिष्ठ नारायण सिंह ने RJD पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप, कहा- NDA में मजबूती से बना रहेगा JDU
दरअसल, जेडीयू की नजर यूपी पर इसलिए है क्योंकि बिहार से सटे पूर्वांचल में बीजेपी के साथ तालमेल में चुनाव लड़ने पर उसका खाता आसानी से खुल सकता है. इसलिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने यह जिम्मेवारी दी है. आरसीपी ने पहले भी कहा था कि बीजेपी भी चाहती है तालमेल हो, लेकिन लंबे समय से चल रही बातचीत के बाद भी अब तक कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. अब चुनाव की तिथि भी घोषित हो गई लेकिन अभी भी सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी कुछ भी बताने की स्थिति में अभी नहीं है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP