पटना: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक तरफ जहां केंद्र सरकार की कार्यों की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला किया. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल में देश की जनता के लिए 900 गर्त हुए. इन 9 सालों में कोई भी सेक्टर में या काम देश के समावेशी विकास के लिए नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: 9 years of PM Modi : 'ये कैसा भौकाल है.. देश में अघोषित आपातकाल है..' मोदी सरकार के 9 साल पर लालू का तंज
मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों की मदद की: शक्ति यादव ने कहा कि इन नौ सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों की संपत्ति का सृजन करने में योगदान दिया. एलआईसी को गिरवी रख दिया गया है. अग्निवीर को थोप दिया गया. बेरोजगारों को उनके हाल पर सड़क पर छोड़ दिया गया. बिहारी मजदूरों की संख्या बढ़ती गई. बेटियां अपनी सुरक्षा की गुहार लगाती है. सीमा असुरक्षित है. चीन हमारी सीमा में घुस गया. शक्ति सिंह यादव ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही जम्मू कश्मीर में सेना मौत के गाल में चली गई.
"नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल में देश की जनता के लिए 900 गर्त हुए. इन 9 सालों में कोई भी सेक्टर में या काम देश के समावेशी विकास के लिए नहीं किया गया. इन नौ सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने पूंजीपति मित्रों की संपत्ति का सृजन करने में योगदान दिया. एलआईसी को गिरवी रख दिया गया है. अग्निवीर को थोप दिया गया. बेरोजगारों को उनके हाल पर सड़क पर छोड़ दिया गया. नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही जम्मू कश्मीर में सेना मौत के गाल में चली गई"- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, आरजेडी
बीजेपी के शासन में लोकतंत्र का बन रहा मजाक: शक्ति यादव ने कहा कि सतपाल मलिक ने सारी चीजों का खुलासा भी किया, जो बेटियां अपने पराक्रम के दम पर खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर लाती हैं, देश का सीना चौड़ा करती हैं, वह सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं. आरोप बीजेपी के सांसद के ऊपर है. प्रधानमंत्री बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात कहते हैं, लेकिन बेटी कहां बची? वह महीनों से बैठी हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हालात बद से बदतर हैं. गरीबी बढ़ती जा रही है, खाई चौड़ी होती जा रही है. लोकतंत्र को मजाक बनाया जा रहा है.
आरजेडी के लिए राजनीति का मतलब भ्रष्टाचार: आरजेडी के हमलों पर जवाब देते हुए बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि राजद के इस बात को लेकर प्रश्न उठता है कि जो शासन हमने बिहार को दिया या वर्तमान में बिहार को दे रहे हैं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को क्यों नहीं मिला? राजद को यह लगता है कि राजनीति का मतलब भ्रष्टाचार करना होता है. अपनी संपत्ति जमा करके अपने पूरे परिवार को जेल के मुहाने पर जब तक कोई व्यक्ति खड़ा न कर दें तो वह सफल राजनीतिज्ञ नहीं हो सकता.
नरेंद्र मोदी ने दिया अच्छा शासन: संतोष पाठक ने कहा कि राजद के लोगों का संकट यह है कि देश के सामान्य लोगों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा शासन देश को नहीं मिल रहा है. तो अब मुद्दे पर आइये, 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से लाभ मिलता है. इसमें बिहार के करीब 81 लाख किसानों को सम्मान मिला है. इसी प्रकार से जनधन खाते के माध्यम से देश की 42 करोड़ महिलाओं का खाता खोला गया, जिसमें बिहार की साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जनधन खाते के माध्यम से पैसा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने खाते खुलवाएं. इसी प्रकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से देश की सभी महिलाओं को सुरक्षित करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.
एलआईसी को मिला 17% मुनाफा: संतोष पाठक ने कहा कि अडाणी ने जो पैसा एलआईसी में लगाया था, उसमें 17% से ज्यादा का मुनाफा मिला है. पूरे देश के लोग इस बात को लेकर अचंभित हैं कि इतनी बड़ी संख्या में वंदे भारत के नाम से ट्रेने कैसे चलाई जा सकती है? जो गाड़ी छुक छुक करके चलती थी, आज वह इतना तेज गति से कैसे दौड़ रही है? राजद के लोगों को इस बात को ध्यान में रखना पड़ेगा कि सिर्फ भ्रष्टाचार करना और लोगों में आतंक पैदा करना राजनीति नहीं है.
राजद झूठ बोलकर शासन में आई: संतोष पाठक ने कहा कि सामान्य लोगों के अधिकार उनको घर बैठे कैसे दिया जाए, नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से करके दिखाया. राष्ट्रीय जनता दल को झूठ बोलकर शासन में आना है. 10 लाख युवा बिहार में सड़क पर खड़े हैं कि तेजस्वी यादव की वह कलम कहां गई? संतोष पाठक का यह भी कहना था कि आज बिहार की युवा घूम घूम कर शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं. युवा वर्ग बालू के अनैतिक कार्य में लग गए हो, ऐसे लोगों को अपनी शासन के स्वरूप को भी ध्यान में रखना चाहिए कि उन्होंने बिहार को किस प्रकार के आतंक का राज अपने शासनकाल में दिखाया.
"राजद को यह लगता है कि राजनीति का मतलब भ्रष्टाचार करना होता है. अपनी संपत्ति जमा करके अपने पूरे परिवार को जेल के मुहाने पर जब तक कोई व्यक्ति खड़ा न कर दें तो वह सफल राजनीतिज्ञ नहीं हो सकता. 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से लाभ मिलता है. इसमें बिहार के करीब 81 लाख किसानों को सम्मान मिला है. इसी प्रकार से जनधन खाते के माध्यम से देश की 42 करोड़ महिलाओं का खाता खोला गया, जिसमें बिहार की साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जनधन खाते के माध्यम से पैसा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने खाते खुलवाएं" - संतोष पाठक, प्रवक्ता, बीजेपी