पटना : बिहार में आज की बड़ी खबर है. आरजेडी ने राज्यसभा के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. फैयाद अहमद को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. फैयाज अहमद बिस्फी विधानसभा से उम्मीदवार भी रहे हैं. 2020 में इन्होंने बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन लगभग 10 हजार मतों से चुनाव हार गए. फैयाज अहमद आरजेडी के करोड़पति उम्मीदवारों में से एक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में दिए आंकड़ों के मुताबिक फैयाज अहमद 11.7 करोड़ रुपए के मालिक है.
ये भी पढ़ें- RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर
बिहार में पांच सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के बीच लालू यादव जैसे ही दिल्ली से पटना पहुंचे उम्मीदवारों को लेकर तस्वीरें साफ हो गईं. विधायकों की संख्या से जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी से 2, राजद से 2 और जदयू से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जा सकता है. राजद की तरफ से फैयाद अहमद का नाम घोषित कर दिया गया है. तो वहीं, मीसा भारती का नाम राज्यसभा के लिए लगभग तय माना जा रहा है.
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.
एमवाई समीकरण मजबूत: ये तय था कि लालू यादव राज्यसभा के लिए एक कैंडिडेट अल्पसंख्यक को बनाने वाले थे. चर्चा रुस्तम खान के नाम की भी हो रही थी. लेकिन इन तमाम चर्चा पर विराम लगाते हुए जब सीलबंद लिफाफा खोला गया तो उसमें फैयाज अहमद खाना का नाम था. अब लोग दूसरे नाम की चर्चा कर रहे हैं. हालाकि ये तय है कि दूसरा नाम मीसा भारती का है. अगर फैयाज अहमद को टिकट ना मिलता तो आरजेडी पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप मढ़ा जाता. क्योंकि दूसरी ओर शहाबुद्दीन की बेगम हिना शहाब को टिकट देने की मांग जोर पकड़ रही थी. फिलहाल सारे कयासों पर अब ब्रेक लग गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP