ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य - Kanhaiya Kumar

कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. जदयू और राजद दोनों दलों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव जीतकर वे दो दिन पहले दिवाली मनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav and Nitish Kumar
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:00 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) पर सियासत थम नहीं रही है. 30 अक्टूबर को चुनाव होना है. प्रचार समाप्ति के बाद भी जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हर तरफ से जीत के दावे तो शुरू से हो रहे हैं, लेकिन साफ दिख रहा है कि मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. दोनों दलों के नेता बिहार में 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में सभी दलों ने पूरी ताकत लगाई है. विधानसभा चुनाव 2020 में दोनों सीट पर जदयू को जीत मिली थी इसलिए उपचुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए जदयू ने जो भी संभव था किया. सभी मंत्री को चुनाव मैदान में उतार दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जितने महत्वपूर्ण नेता थे सभी को प्रचार में लगाया.

देखें रिपोर्ट

सोशल इंजीनियरिंग के तहत शकुनी चौधरी से लेकर हर समीकरण को साधने की कोशिश की. इसके बावजूद मुकाबला आसान नहीं है. क्योंकि आरजेडी ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई है. लालू प्रसाद यादव ने दोनों सीट के लिए प्रचार किया. उनके आने से एक अलग माहौल बना है. यही नहीं, कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को प्रचार में उतारा.

चिराग पासवान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे नहीं थे. उन्होंने हेलिकॉप्टर से भी प्रचार किया. उपचुनाव में कन्हैया कुमार और चिराग पासवान का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. प्रचार समाप्ति के बाद भी आरजेडी और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम नहीं हो रहा है. चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. जदयू और राजद दोनों दल की ओर से दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट उनके पक्ष में आएगा और वे दो दिन पहले दिवाली मनाएंगे.

"निश्चित रूप से दो नवंबर को हमलोग दिवाली मनाएंगे. 4 नवंबर को दिवाली है. दो दिन पहले रिजल्ट आने वाला है. हमारी पार्टी चुनाव जीतेगी और हमलोग जश्न मनाएंगे. दो नवंबर को हमलोग प्री दिवाली मनाएंगे."- निखिल मंडल, प्रवक्ता, जदयू

"हमलोग दोनों सीट जीतेंगे. जीतने के बाद दिवाली और होली दोनों मनाएंगे. उपचुनाव का रिजल्ट बिहार और देश की राजनीति को प्रभावित करेगा. इस चुनाव से देश की दशा और दिशा तय होगी."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

"मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. कांग्रेस और अन्य दल वोट कटवा ही साबित होंगे. निश्चित रूप से जीत एनडीए की होगी और दिवाली से पहले दिवाली भी मनेगी."- विनोद शर्मा, बीजेपी, प्रवक्ता

उपचुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ
1. एनडीए ने एकजुटता दिखाते हुए दोनों सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की और प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाई.
2. आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन में रहते हुए भी अलग-अलग उम्मीदवार उतारा.
3. जदयू अपने सभी मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रचार में उतारा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. बीजेपी, हम और वीआईपी के नेता ने भी प्रचार में साथ दिया.
4. आरजेडी ने ताकत लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लालू प्रसाद यादव साढ़े 3 साल के लंबे अंतराल के बाद केवल इसी दोनों सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौटे.
5. कांग्रेस ने भी हाल ही में शामिल कन्हैया, हार्दिक पटेल और जिग्नेश को चुनाव प्रचार में उतारकर माहौल गर्माने की कोशिश की. कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि अब आरजेडी से आगे गठबंधन नहीं होगा.
6. चिराग पासवान भी अपने उम्मीदवार के प्रचार में पीछे नहीं रहे.
7. लालू यादव ने पहले कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया. इसके बाद नीतीश सरकार का विसर्जन करने का बयान दिया. इस पर खूब सियासत हुई. नीतीश कुमार ने जवाब में गोली भी मरवा दें, जैसा बयान दिया.
8. सोनिया गांधी से लालू यादव के बात करने के दावे का कांग्रेस ने खंडन किया.
9. केवल 2 सीटों के उपचुनाव पर जिस पैमाने पर धन और बल लगाया गया है आज तक बिहार में इतनी ताकत कभी उपचुनाव में नहीं लगाई गई.
10. चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उस पर कार्रवाई भी हुई है. वह शराब से लेकर पैसा बांटने तक का आरोप लगा रहे हैं.

बता दें कि 30 अक्टूबर को दोनों सीटों पर उपचुनाव है. 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा. दावे तो दोनों तरफ से हो रहे हैं. अब जनता दिवाली से पहले दिवाली मनाने का मौका किसे देती है यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: जीत के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस न तीन में है.. न तेरह में..

पटना: बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bihar By Election) पर सियासत थम नहीं रही है. 30 अक्टूबर को चुनाव होना है. प्रचार समाप्ति के बाद भी जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हर तरफ से जीत के दावे तो शुरू से हो रहे हैं, लेकिन साफ दिख रहा है कि मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. दोनों दलों के नेता बिहार में 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

बिहार विधानसभा के उपचुनाव में सभी दलों ने पूरी ताकत लगाई है. विधानसभा चुनाव 2020 में दोनों सीट पर जदयू को जीत मिली थी इसलिए उपचुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए जदयू ने जो भी संभव था किया. सभी मंत्री को चुनाव मैदान में उतार दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जितने महत्वपूर्ण नेता थे सभी को प्रचार में लगाया.

देखें रिपोर्ट

सोशल इंजीनियरिंग के तहत शकुनी चौधरी से लेकर हर समीकरण को साधने की कोशिश की. इसके बावजूद मुकाबला आसान नहीं है. क्योंकि आरजेडी ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई है. लालू प्रसाद यादव ने दोनों सीट के लिए प्रचार किया. उनके आने से एक अलग माहौल बना है. यही नहीं, कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल को प्रचार में उतारा.

चिराग पासवान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे नहीं थे. उन्होंने हेलिकॉप्टर से भी प्रचार किया. उपचुनाव में कन्हैया कुमार और चिराग पासवान का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. प्रचार समाप्ति के बाद भी आरजेडी और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम नहीं हो रहा है. चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. जदयू और राजद दोनों दल की ओर से दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट उनके पक्ष में आएगा और वे दो दिन पहले दिवाली मनाएंगे.

"निश्चित रूप से दो नवंबर को हमलोग दिवाली मनाएंगे. 4 नवंबर को दिवाली है. दो दिन पहले रिजल्ट आने वाला है. हमारी पार्टी चुनाव जीतेगी और हमलोग जश्न मनाएंगे. दो नवंबर को हमलोग प्री दिवाली मनाएंगे."- निखिल मंडल, प्रवक्ता, जदयू

"हमलोग दोनों सीट जीतेंगे. जीतने के बाद दिवाली और होली दोनों मनाएंगे. उपचुनाव का रिजल्ट बिहार और देश की राजनीति को प्रभावित करेगा. इस चुनाव से देश की दशा और दिशा तय होगी."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

"मुकाबला जदयू और आरजेडी के बीच ही है. कांग्रेस और अन्य दल वोट कटवा ही साबित होंगे. निश्चित रूप से जीत एनडीए की होगी और दिवाली से पहले दिवाली भी मनेगी."- विनोद शर्मा, बीजेपी, प्रवक्ता

उपचुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ
1. एनडीए ने एकजुटता दिखाते हुए दोनों सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की और प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाई.
2. आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन में रहते हुए भी अलग-अलग उम्मीदवार उतारा.
3. जदयू अपने सभी मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रचार में उतारा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. बीजेपी, हम और वीआईपी के नेता ने भी प्रचार में साथ दिया.
4. आरजेडी ने ताकत लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लालू प्रसाद यादव साढ़े 3 साल के लंबे अंतराल के बाद केवल इसी दोनों सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौटे.
5. कांग्रेस ने भी हाल ही में शामिल कन्हैया, हार्दिक पटेल और जिग्नेश को चुनाव प्रचार में उतारकर माहौल गर्माने की कोशिश की. कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि अब आरजेडी से आगे गठबंधन नहीं होगा.
6. चिराग पासवान भी अपने उम्मीदवार के प्रचार में पीछे नहीं रहे.
7. लालू यादव ने पहले कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया. इसके बाद नीतीश सरकार का विसर्जन करने का बयान दिया. इस पर खूब सियासत हुई. नीतीश कुमार ने जवाब में गोली भी मरवा दें, जैसा बयान दिया.
8. सोनिया गांधी से लालू यादव के बात करने के दावे का कांग्रेस ने खंडन किया.
9. केवल 2 सीटों के उपचुनाव पर जिस पैमाने पर धन और बल लगाया गया है आज तक बिहार में इतनी ताकत कभी उपचुनाव में नहीं लगाई गई.
10. चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उस पर कार्रवाई भी हुई है. वह शराब से लेकर पैसा बांटने तक का आरोप लगा रहे हैं.

बता दें कि 30 अक्टूबर को दोनों सीटों पर उपचुनाव है. 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा. दावे तो दोनों तरफ से हो रहे हैं. अब जनता दिवाली से पहले दिवाली मनाने का मौका किसे देती है यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: जीत के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस न तीन में है.. न तेरह में..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.