ETV Bharat / state

जहरीली शराब मौत मामले में CM के बयान पर विपक्ष का निशाना, हम ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग - political news of bihar

बिहार के अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब पीने की वजह से दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत होने के मामले में सियासत चरम पर है. आरजेडी इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है. सहयोगी पार्टी हम भी आरजेडी के सुर में सुर मिला रही है.

rjd and ham targeted cm
rjd and ham targeted cm
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:07 PM IST

पटना: जहरीली शराब (POISONOUS LIQUOR) से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) ने बयान दिया था कि पेपर के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. सीएम के इस बयान पर अब आरजेडी हमलावर होते हुए दिख रही है. तो वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HINDUSTANI AWAM MORCHA) ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

सीएम के बयान पर विपक्ष का हमला
जहरीली शराब से कई जगहों पर लोगों की मौत की खबरें आई हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से जो खबरें अभी तक आई हैं उसके मुताबिक 21 से 22 मौत हो गई है. वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी समाप्त हो गई है.

इन सबके बीच कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मौत मामले में बयान दिया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है. लोगों की मौत हो रही है. सीएम के इस बयान के बाद एक बार फिर विपक्ष हमलावर होते हुए दिख रहा है.

'राज्य के सीएम को मौतों की जानकारी पेपर से मिले यह विचित्र बात है. भगवान जाने कैसे सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री का बयान समझ से परे है. आपको बिहार की जनता ने बहुमत नहीं दिया है. आप तीसरे नंबर की पार्टी हैं, सी ग्रेड की पार्टी हैं. सीएम ने दिखा दिया कि सी ग्रेड का मुख्यमंत्री कैसा होगा. जब पेपर के माध्यम से मुखिया को मामले की जानकारी हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है.'- सुबोध राय, आरजेडी नेता

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से हुई मौतों पर चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पूछ रहा सवाल

'जहरीली शराब से जितने भी गरीब लोगों की मौत हुई है, इस मौत की जवाबदेही सरकार को तय करनी चाहिए. जो भी अधिकारी दोषी हैं, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए. बिहार में 5 साल हो गए हैं शराबबंदी के लेकिन फिर भी शराब से लोगों की मौत होती जा रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन कितना सुस्त है.'- विजय यादव, हम प्रवक्ता

यह भी पढ़ें- मांझी को जदयू का जवाब: सबकी सहमति से लागू हुई थी शराबबंदी, समीक्षा की जरूरत नहीं

जहरीली शराब से मौत मामले की जांच जारी
आपको बता दें कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न जिलों में शराब से लोगों की मौत की खबरें आई हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना से एक विशेष जांच दल को विभिन्न जिलों में भेजा है. उसके बाद ही पता चलेगा कि लोगों की मौत शराब से हुई है या अन्य कारणों से.

पटना: जहरीली शराब (POISONOUS LIQUOR) से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) ने बयान दिया था कि पेपर के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. सीएम के इस बयान पर अब आरजेडी हमलावर होते हुए दिख रही है. तो वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HINDUSTANI AWAM MORCHA) ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला किया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

सीएम के बयान पर विपक्ष का हमला
जहरीली शराब से कई जगहों पर लोगों की मौत की खबरें आई हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से जो खबरें अभी तक आई हैं उसके मुताबिक 21 से 22 मौत हो गई है. वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी समाप्त हो गई है.

इन सबके बीच कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मौत मामले में बयान दिया कि उन्हें पेपर के माध्यम से जानकारी मिली है. लोगों की मौत हो रही है. सीएम के इस बयान के बाद एक बार फिर विपक्ष हमलावर होते हुए दिख रहा है.

'राज्य के सीएम को मौतों की जानकारी पेपर से मिले यह विचित्र बात है. भगवान जाने कैसे सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री का बयान समझ से परे है. आपको बिहार की जनता ने बहुमत नहीं दिया है. आप तीसरे नंबर की पार्टी हैं, सी ग्रेड की पार्टी हैं. सीएम ने दिखा दिया कि सी ग्रेड का मुख्यमंत्री कैसा होगा. जब पेपर के माध्यम से मुखिया को मामले की जानकारी हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है.'- सुबोध राय, आरजेडी नेता

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से हुई मौतों पर चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पूछ रहा सवाल

'जहरीली शराब से जितने भी गरीब लोगों की मौत हुई है, इस मौत की जवाबदेही सरकार को तय करनी चाहिए. जो भी अधिकारी दोषी हैं, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए. बिहार में 5 साल हो गए हैं शराबबंदी के लेकिन फिर भी शराब से लोगों की मौत होती जा रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन कितना सुस्त है.'- विजय यादव, हम प्रवक्ता

यह भी पढ़ें- मांझी को जदयू का जवाब: सबकी सहमति से लागू हुई थी शराबबंदी, समीक्षा की जरूरत नहीं

जहरीली शराब से मौत मामले की जांच जारी
आपको बता दें कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभिन्न जिलों में शराब से लोगों की मौत की खबरें आई हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना से एक विशेष जांच दल को विभिन्न जिलों में भेजा है. उसके बाद ही पता चलेगा कि लोगों की मौत शराब से हुई है या अन्य कारणों से.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.