पटना: महाराष्ट्र सियासत के उठापटक पर कोर्ट के फैसले को लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही थी. अब कोर्ट के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं बुधवार को फ्लोर टेस्ट पर सब सिद्ध हो जाएगा.
कोर्ट के फैसले का विपक्षी पार्टी ने किया स्वागत
दरअसल, महाराष्ट्र सियासत में हो रहे खींचतान में कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि बुधवार को जो पार्टी बहुमत सिद्ध कर पायी वही सरकार बनाने के लिए काबिल होगी. इसको लेकर आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने कोर्ट की तारीफ की है.
यह भी पढ़े- शिक्षा में सुधार को लेकर आज से आमरण अनशन पर कुशवाहा
बुधवार को महाराष्ट्र में फ्लार टेस्ट
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि राज्यपाल और बीजेपी सरकार ने अजीबोगरीब हालत बना दिया महाराष्ट्र में और पूरा देश कल देख लेगा की सरकार किसकी बनेगी. आरजेडी विधायक राहुल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार पर पीछे के दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद उनका मंसूबा धरा का धरा रह गया है. बुधवार को फ्लोर टेस्ट के बाद सबको पता चल जाएगा की सरकार किसकी बनेगी.