पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, राजनीतिक दल सक्रिय होते जा रहे हैं. बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जेडीयू के कार्यकर्ताओं से बात की थी. सीएम नीतीश ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कहते कहा था कि अगर जनता इस बार हमें फिर से मौका देती है. तो हम खेतों में पानी पहुंचाएंगे. इस घोषणा के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई.
'जनता को मुर्ख बनाते हैं नीतीश कुमार'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को कितना मौका चाहिए. 15 सालों से उन्हीं की सरकार है, अगर किसानों के लिए नीतीश कुमार काम किए होते. तो उन्हें इस तरह का घोषणा नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसी तरह के एजेंड़ा को लेकर प्रचार प्रसार करते है और जनता को मुर्ख बनाते रहते है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर घोषणा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा की बिहार की भोली-भाली जनता ने उन्हें इतना मौका दिया कि शायद ही किसी मुख्यमंत्री को इतना मौका न मिला हो. नीतीश कुमार 15 सालो तक बिहार की सता मे बने रहे, लेकिन अभी तक खेतों मे पानी नहीं पहुंचा सके.
सीएम ने कार्यकर्ताओं के दिए दिशा-निर्देश
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि अगली बार मौका मिला तो बिहार के हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेडीयू कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. साथ ही सीएम ने उन्हें चुनाव की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर भी अपनी बात रखी.